
अमेजन प्राइम वीडियो ने 'एस्पिरेंट्स 2' की रिलीज तारीख से उठाया पर्दा, नया पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
साल 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' की कहानी और तमाम कलाकारों की अदाकारी को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था।
इसमें नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
'एस्पिरेंट्स' का आपार सफलता के बाद निर्माताओं ने कुछ समय पहले ही इसकी दूसरी किस्त का ऐलान किया था।
अब 'एस्पिरेंट्स 2' की रिलीज तारीख सामने आ चुकी है।
पोस्टर
नया पोस्टर भी आया सामने
'एस्पिरेंट्स 2' का प्रीमियर 25 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।
रिलीज तारीख से निर्माताओं ने वेब सीरीज का नया पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अपने पसंदीदा उम्मीदवारों से उनकी यात्रा के अगले अध्याय में जुड़ें।'
TVF की वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' ऐसे 3 दोस्तों अभिलाष, गुरी और SK की कहानी है, जो दिल्ली में UPSC की परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं।
इस सीरीज को IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
join your favourite aspirants in the next chapter of their journey 🕒📚#AspirantsOnPrime, new season, Oct 25 @theviralfever @nouwwwin @hinduja_sunny @abhilashthapli #ShivankitParihar @namita_dubey #TengamCelineKoyu @apoorvkarki88 @deepesh_sj @uncle_sherry @koshyvijay pic.twitter.com/M3vlJdRShi
— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 13, 2023