कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की फिल्मों को मुफ्त में प्रसारित करेगा अमेजन प्राइम
क्या है खबर?
पिछले साल कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन हो गया था। वह महज 46 साल की उम्र में दिवंगत हो गए थे। हार्ट अटैक के चलते 29 अक्टूबर को वह इस दुनिया को छोड़ गए।
उनके निधन के बाद हर कोई गमगीन था। अब पुनीत के प्रशंसकों के लिए दिग्गज स्ट्रीमिंग कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो ने एक अच्छी पहल की है।
इस दिवंगत अभिनेता की फिल्मों को अमेजन प्राइम अपने प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में प्रसारित करेगा।
प्रसारण
पुनीत की पांच फिल्में मुफ्त में होंगी प्रसारित
पुनीत की स्मृति और सम्मान में अमेजन प्राइम उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों को मुफ्त में स्ट्रीम करेगा।
इस स्ट्रीमिंग कंपनी की घोषणा के मुताबिक, पुनीत की पांच फिल्में उन लोगों के लिए भी उपलब्ध होंगी, जिनके पास अमेजन प्राइम वीडियो की सदस्यता नहीं है।
एक फरवरी से लेकर पूरे महीने भर के लिए अमेजन प्राइम ने दर्शकों को यह विशेष ऑफर दिया है। इन सभी फिल्मों का निर्माण पुनीत की प्रोडक्शन कंपनी PRK प्रोडक्शंस ने किया है।
पहल
पुनीत की ये पांच फिल्में मुफ्त में होंगी प्रसारित
प्रेस रिलीज के मुताबिक, पुनीत की 'लॉ', 'फ्रेंच बिरयानी', 'कावलुदारी', 'मायाबाजार' और 'युवरत्ना' को फरवरी में अमेजन प्राइम पर मुफ्त में दिखाया जाएगा।
एक महीने के लिए कोई भी यूजर्स जिनके पास अमेजन प्राइम का अकाउंट है; वे बिना किसी सदस्यता के इन फिल्मों को देख पाएंगे।
अमेजन प्राइम ने अपने बयान में कहा, "व्यापक दर्शकों और प्रशंसकों के लिए इस महान शख्सियत के प्रति प्यार और सम्मान देने का यह एक मामूली प्रयास है।"
अन्य फिल्में
पुनीत के प्रोडक्शन की तीन और फिल्में अमेजन प्राइम पर आएंगी
इन फिल्मों को दर्शक 1 फरवरी से 28 फरवरी तक ही बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख पाएंगे।
इसके अलावा अमेजन प्राइम पुनीत के PRK प्रोडक्शंस की तीन अन्य कन्नड़ फिल्मों को भी OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करेगा।
इन फिल्मों में 'मैन ऑफ द मैच', 'वन कट टू कट' और 'फैमिली पैक' का नाम शामिल है। अमेजन प्राइम की मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स इन फिल्मों को पूरी दुनिया में एक्सक्लूसिव तौर पर देख सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
आस्मिक निधन के बाद फिल्म जगत ने व्यक्त की थी संवेदना
कई बड़े सितारों ने भी पुनीत के निधन पर दुख और हैरानी व्यक्त की थी। चिरंजीवी ने इसे दिल तोड़ने वाला बताते हुए इसे भारतीय फिल्म जगत के लिए एक बड़ा नुकसान बताया था।
महेश बाबू ने कहा था कि पुनीत बेहद विनीत स्वभाव के थे। सुधीर बाबू ने कहा था कि पुनीत को हमेशा याद किया जाएगा।
सोनू सूद ने कहा था कि पुनीत के निधन की बात सुनकर उनका दिल टूट गया।
करियर
शानदार रहा पुनीत का फिल्मी सफर
पुनीत की आंखें दान कर दी गई हैं। पुनीत के पिता और अभिनेता राजकुमार ने भी अपनी आंखें दान की थीं।
उन्होंने मुख्य अभिनेता के तौर पर कुल 29 फिल्मों में काम किया जिनमें 'अप्पू', 'मौर्या', 'अरासू', 'राम' और 'अंजनि पुत्र' शामिल रहीं।
राजकुमार एक गायक भी थे और उनके डांस की भी प्रशंसा की जाती थी। उन्होंने 2012 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के कन्नड़ वर्जन से टीवी जगत में कदम रखा। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।