Page Loader
अमेजन प्राइम ने 'मॉडर्न लव' के हिंदी संस्करण का किया ऐलान
'मॉडर्न लव' के हिंदी संस्करण का ऐलान

अमेजन प्राइम ने 'मॉडर्न लव' के हिंदी संस्करण का किया ऐलान

Feb 14, 2022
04:51 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी टीवी सीरीज 'मॉडर्न लव' को दुनियाभर में बहुत प्यार मिला। हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि इस इंटरनेशनल सीरीज का हिंदी संस्करण बनेगा। अब वैलेंटाइन डे के मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके हिंदी संस्करण का ऐलान कर दिया है। हिंदी ही नहीं, यह सीरीज कई भारतीय भाषाओं में दर्शकों के बीच आएगी। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सीरीज के भारतीय संस्करण की घोषणा की है।

भारतीय भाषाएं

हिंदी सहित तमिल और तेलुगु में आएगी सीरीज

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक टीजर शेयर करते हुए सीरीज के भारतीय संस्करण की घोषणा है। इस सीरीज के जरिए प्यार की विविध कहानियां दर्शकों के बीच रखी जाएंगी। इसे तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनाया जाएगा। सीरीज का शीर्षक 'मॉडर्न लव: मुंबई', 'मॉडर्न लव: चेन्नई' और 'मॉडर्न लव: हैदराबाद' रखा गया है। 'मॉडर्न लव' के भारतीय संस्करणों का प्रसारण अमेजन प्राइम पर होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए अमेजन प्राइम का ट्विटर पोस्ट

बयान

अमेजन प्राइम इंडिया की अपर्णा पुरोहित ने साझा किया अनुभव

अमेजन प्राइम इंडिया की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित ने सीरीज को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा, "भारत प्रेम की भूमि है और अपने भारतीय संस्करणों के साथ हम भारत में निहित प्रेम की कहानियों को भारत और दुनियाभर के दर्शकों तक ले जाने का लक्ष्य बना रहे हैं।" इस सीरीज में रोमांस, पारिवारिक प्रेम, अपने दोस्तों के प्रति प्यार और मानवीय भावनाओं के कई पहलुओं को फिल्माया जाएगा।

कलाकार

हिंदी संस्करण में फातिमा, प्रतीक और वामिका गब्बी दिखेंगी- रिपोर्ट

मिड-डे की रिपोर्ट की मानें तो हिंदी संस्करण में फातिमा सना शेख, प्रतीक गांधी और वामिका गब्बी नजर आएंगी। इन तीनों ही कलाकारों ने 2020 और 2021 में OTT पर अपना शानदार डेब्यू किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कलाकारों ने अपने-अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। इस साल के अंत में यह सीरीज दर्शकों के बीच आ सकती है। हालांकि, मेकर्स ने कास्टिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ऑरिजनल सीरीज

टीवी सीरीज 'मॉडर्न लव' के बारे में जानिए

'मॉडर्न लव' 18 अक्टूबर, 2019 को रिलीज हुई थी। इस सीरीज के निर्माता जॉन कार्ने थे। इस रोमांटिक कॉमेडी एंथालॉजी सीरीज को दुनियाभर के दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। सीरीज के दो सीजन आए और दोनों सीजन दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे। इस सीरीज का दूसरा सीजन 13 अगस्त, 2021 को रिलीज हुआ था। द न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित इसी नाम के साप्ताहिक कॉलम पर आधारित इस सीरीज का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

ऑरिजनल सीरीज 'मॉडर्न लव' को IMDb पर भी दस में से आठ रेटिंग्स मिली है। इस सीरीज में ऐनी हैथवे, टीना फे और देव पटेल जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए हैं।