
एटली की फिल्म में 2 अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करेंगे अल्लू अर्जुन, इन नामों पर विचार
क्या है खबर?
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने बीते 8 अप्रैल को अपने जन्मदिन पर अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था।
इसके निर्देशन की कमान शाहरुख खान की 'जवान' के निर्देशक एटली ने संभाली है। फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है।
अब खबर है कि एटली की फिल्म में अल्लू एक नहीं, बल्कि 2 अभिनेत्रियों के साथ रोमांस का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
आइए उन 2 अभिनेत्रियां के बारे में जानें, जिनके साथ अल्लू रोमांस करेंगे।
रिपोर्ट
नाम जानकर हो जाएंगे खुश
OTT प्ले की एक खबर के मुताबिक, एटली की इस फिल्म में अल्लू के साथ 2 हीरोइन मुख्य भूमिका में होंगी।
कहा जा रहा है कि पहली नायिका के लिए जाह्नवी कपूर का नाम लगभग तय हो चुका है, वहीं दूसरी हीरोइन के लिए दिशा पटानी और श्रद्धा कपूर के नामों पर विचार किया जा रहा है।
जाह्नवी के अलावा श्रद्धा और दिशा में से कोई एक अल्लू के साथ नजर आएगी। निर्माता जल्द हीरोइन के नाम का ऐलान करेंगी।
फिल्म
अल्लू को मिल रहे इतने करोड़ रुपये
रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू को प्रोडक्शन हाउस से फीस के तौर पर 175 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। वह फिल्म के मुनाफे में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी अलग लेंगे।
फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो जाएगा। निर्माताओं ने फिल्म को रिलीज करने के लिए साल 2027 चुना है।
एटली ने आखिरी बार 'जवान' का निर्देशन किया था। बतौर निर्माता उनकी पिछल फिल्म 'बेबी जाॅन' थी, जिसके हीरो वरुण धवन थे।