अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने किया तलब, भगदड़ मामले में होगी पूछताछ
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन जहां एक ओर अपनी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा खबर यह है कि हैदराबाद पुलिस ने अल्लू के खिलाफ समन जारी किया है। उन्हें आज (24 दिसंबर) सुबह 11 बजे भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
गिरफ्तार हो चुके हैं अल्लू
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने अल्लू, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। 13 दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार किया था। उन्हें एक रात जेल में काटनी पड़ी। बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।
मृतक महिला के बच्चे से मिले अल्लू के पिता
महिला फैन का बच्चा फिलहाल वेंटिलेटर पर है। अल्लू के पिता अल्लू अरविंद ने हाल ही में अस्पताल में बच्चे से मुलाकात की। उन्होंने कहा था, "बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है। संध्या थिएटर के बाहर हुई ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अल्लू की ओर से अस्पताल आया हूं, क्योंकि वह फिलहाल अभी इसलिए अस्पताल नहीं आ सकते हैं, क्योंकि मामला कोर्ट में है।" अल्लू ने मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये देने का वादा किया है।