अल्लू अर्जुन ने दी पत्नी स्नेहा रेड्डी को 12वीं सालगिरह की शुभकामनाएं, साझा की खूबसूरत तस्वीर
क्या है खबर?
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज (6 मार्च) स्नेहा रेड्डी के साथ अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी पत्नी स्नेहा के साथ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी प्यारी।'
अल्लू ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई थी।
वर्कफ्रंट
बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं अल्लू
वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अपने 41वें जन्मदिन (8 अप्रैल) पर अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की पहली झलक दिखाएंगे, क्योंकि वह अपने जन्मदिन को प्रशंसकों के लिए खास बनाना चाहते हैं।
इसके अलावा हाल ही में अर्जुन ने अपने बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान किया है। उन्होंने निर्माता भूषण कुमार के साथ फिल्म साइन कर ली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Happy Anniversary Cutie 🖤 #AlluSnehaReddy pic.twitter.com/lWEJRfuQZH
— Allu Arjun (@alluarjun) March 6, 2023