
अल्लू अर्जुन आए जेल से बाहर, बोले- मैं पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करूंगा
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जेल से रिहा हो गए है। उन्हें 13 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बाद में तेलंगाना कोर्ट ने अल्लू को जमानत दे दी थी।
इसके बावजूद अभिनेता को रात जेल में ही बितानी पड़ी, लेकिन अब वह जेल से बाहर आ गए हैं।
जेल से वापस आने के बाद अल्लू ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
आभार
अल्लू ने किया अपने प्रशंसकों का धन्यवाद
जैसे ही अल्लू अपने घर पहुंचे सबसे पहले उनकी मां ने उनकी नजर उतारी। 14 दिसंबर की सुबह अल्लू को लेने के लिए उनके पिता और लोकप्रिय फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के साथ-साथ उनके ससुर कंचरला चंद्रशेखर सेंट्रल जेल पहुंचे थे।
मीडिया से बातचीत करने वक्त अल्लू ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा कर कहा, "आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद देना चाहता हूं। चिंता की कोई बात नहीं। मैं ठीक हूं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun says, "I thank everyone for the love and support. I want to thank all my fans. There is nothing to worry about. I am fine. I am a law-abiding citizen and will cooperate. I would like to once again express my condolences to the… https://t.co/wQaQsdicpu pic.twitter.com/nNE1xQTyo5
— ANI (@ANI) December 14, 2024
बयान
"मैं कानून का पालन करता हूं"
अल्लू ने आगे कहा, "मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और मैं सहयोग करूंगा। मैं एक बार फिर (पीड़ित) परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जो हुआ उसके लिए हमें खेद है। मैं समर्थन के लिए परिवार के साथ हूं। मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, मैं उनके लिए करूंगा...बहुत-बहुत शुक्रिया।"
अल्लू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
कारण
जमानत मिलने के बावजूद अल्लू ने जेल में क्यों काटी रात?
अल्लू को जेल में रात न गुजारनी पड़े, इसके लिए न्यायिक हिरासत के तुरंत बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। आनन-फानन में अंतरिम जमानत भी मिल गई, बावजूद इसके अल्लू को एक रात जेल में बितानी पड़ गई।
इसकी वजह है कि जेल अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत की प्रति नहीं मिल पाई थी। ऐसी स्थिति में शुक्रवार को रिहाई संभव नहीं थी। वैसे भी जेल नियमों के मुताबिक, कैदियों को रात में रिहा नहीं किया जा सकता।
मुश्किलें
जेल में कैसी बीती रात?
जेल सूत्रों के मुताबिक, अल्लू शुक्रवार शाम से ही अपनी रिहाई का इंतजार करते दिखे। उन्हें जेल मैनुअल के मुताबिक, रात का खाना दिया गया। बिस्तर और तकिया दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि वह रातभर बेचैन दिखे। उन्हें अपने बैरक में कभी टहलते तो कभी करवटें बदलते देखा गया।
उनके हाव-भाव से लग रहा था कि वह रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू ने खाना भी ठीक से नहीं खाया। वह देर रात तक जागते रहे।
गिरफ्तारी
अल्लू इस वजह से हुए गिरफ्तार
अल्लू अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां उन्हें प्रशंसक बेकाबू हो गए और इसके चलते फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।
महिला की मौत के बाद पुलिस ने अल्लू और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थिएटर मालिक भी शामिल था।
13 दिसंबर को इसी मामले में अल्लू को गिरफ्तार किया गया।