
'पुष्पा 2' निर्धारित तारीख पर होगी रिलीज, जानिए दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' की अपार सफलता के बाद से ही दर्शक फिल्म की दूसरी किस्त 'पुष्पा: द रूल' का इंतजार कर रहे हैं।
निर्माता 'पुष्पा 2' से अल्लू की झलक भी दिखा चुके हैं, जिससे दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।
पिछले कुछ दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि निर्माताओं ने 'पुष्पा 2' की निर्धारित रिलीज तारीख को स्थगित कर दिया है। हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
पुष्पा 2
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी फिल्म
'पुष्पा 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सीधा सामना रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से होने वाला है।
'पुष्पा 2' में अल्लू के साथ फहाद फासिल, रश्मिका मंदाना, सुनील, प्रकाश राज और जगपति बाबू जैसे सितारे नजर आएंगे।
फिल्म में कई और नए किरदार भी देखने को मिलेंगे।
'पुष्पा' 2021 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
NO POSTPONEMENT… ‘PUSHPA 2’ ON INDEPENDENCE DAY 2024… Don’t trust the rumours… #Pushpa2 is certainly arriving on [Thursday] 15 Aug 2024 [#IndependenceDay].
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 11, 2024
The CLASH with #SinghamAgain is very much on.#AjayDevgn vs #AlluArjun #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/vArtZZPGbc