अल्लू अर्जुन के बाउंसर को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, भगदड़ मामले में हुई कार्रवाई
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ खत्म हो चुकी है। अब इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू के बाउंसर एंथनी को गिरफ्तार किया है। वह 'पुष्पा 2' के प्रीमियर इवेंट के लिए बाउंसरों की टीम का आयोजन कर रहे थे। एंथनी पर आरोप है कि उन्होंने कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रशंसकों को थिएटर से बाहर धकेल दिया, जिससे भगदड़ बढ़ गई।
सामने आए वीडियो
पुलिस को संदेह है कि एंथनी द्वारा प्रशंसकों को धक्का देने की वजह से महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा घायल हो गया। अब थिएटर से चौंकाने वाले कई CCTV फुटेज सामने आए हैं, जिसमें अल्लू की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों प्रशंसकों को थिएटर के अंदर घुसते हुए देखे जा सकता है, वहीं एक अन्य वीडियो में अल्लू के बाउंसर एंथनी भीड़ को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं।
गिरफ्तार हो चुके हैं अल्लू
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने अल्लू, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। 13 दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार किया था। उन्हें एक रात जेल में काटनी पड़ी। बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।