
भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ जारी, संध्या थिएटर ले जाए जाने की संभावना
क्या है खबर?
हैदराबाद के संध्या थिएटर में 14 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन से चिक्कड़पल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। इस दौरान उनके पिता अल्लू अरविंद और उनके ससुर कंचरला चंद्रशेखर पुलिस स्टेशन में मौजूद रहे।
पुलिस ने हैदराबाद पुलिस आयुक्त द्वारा जारी CCTV वीडियो के बारे में भी अभिनेता से पूछताछ की, जिसमें भगदड़ के दौरान घटनाओं के क्रम का विवरण दिया गया था।
वीडियो
संध्या थिएटर पहुंचीं अल्लू की कानूनी टीम
अल्लू के पूछताछ फिलहाल जारी है। कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद पुलिस अभिनेता को संध्या थिएटर भी ले जा सकती है, जहां भगदड़ की घटना हुई थी।
इस बीच अल्लू की कानूनी टीम हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंच चुकी है।
बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun's legal team arrived at Sandhya Theatre at RTC X Roads in Hyderabad, where a stampede incident occurred during the premier show of 'Pushpa 2'.
— ANI (@ANI) December 24, 2024
Allu Arjun is appearing before Hyderabad police at Chikkadpally police station in connection with… pic.twitter.com/YjGjGzzOMw