अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 3' का हुआ नामकरण, जानिए सुकुमार कब शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' ने दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि इसे कोई नहीं भूल पाया।
दर्शक इसे देखने के बाद से ही इसके दूसरे पार्ट 'पुष्पा: द रूल' का इंतजार कर रहे हैं। जहां निर्माता 'पुष्पा 2' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, वहीं इसके साथ ही अर्जुन ने 'पुष्पा 3' का ऐलान कर दिया था।
अब इस फिल्म के नाम और इससे जुड़ी अन्य जानकारी सामने आई हैं।
चर्चा
'पुष्पा 3' पर अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने शुरू की चर्चा
सुकुमार के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'पुष्पा 2' भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए लोगों का उत्साह देखने लायक है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है अर्जुन और सुकुमार ने 'पुष्पा 3' पर बातचीत करनी शुरू कर दी है।
सूत्र का कहना है कि सुकुमार और अर्जुन को पुष्पा के किरदार से प्यार हो गया है और वह उसकी कहानी को और आगे बढ़ाना चाहते हैं।
शूटिंग
कब शुरू होगी 'पुष्पा 3' की शूटिंग
सूत्र ने कहा, "पुष्पा जैसा चरित्र सभी बाधाओं से लड़ने की क्षमता रखता है। सुकुमार और अर्जुन को पुष्पा राज के चरित्र से प्यार हो गया है और वे उसके कारनामों को एक ट्रायलॉजी में विस्तरित करना चाहते हैं। 'पुष्पा 2' का अंत कुछ इस तरह होगा कि वह कहानी को 'पुष्पा 3' की ओर ले जाएगा।"
बताया जा रहा है कि सुकुमार, राम चरण के साथ अपना प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद इसकी शूटिंग शुरू करेंगे।
नाम
'पुष्पा 3' का हुआ नामकरण
सूत्र ने 'पुष्पा 3' के नाम का भी खुलासा किया। कथित तौर पर इसको 'पुष्पा: द रोर' नाम दिया गया है।
सूत्र ने कहा, "पुष्पा की कहानी की शुरुआत 'पुष्पा: द राइज' से होती है, उसके बाद 'पुष्पा: द रूल' और 'पुष्पा: द रोर' के साथ समाप्त होगी।"
उसने आगे बताया कि फिल्म की कहानी का मूल विचार तय हो चुका है, लेकिन सही तरह से इसकी पूरी स्क्रिप्ट 'पुष्पा 2' के नतीजे को देखने के बाद शुरू की जाएगी।
कास्ट
15 अगस्त को रिलीज हो सकती है फिल्म
अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत 'पुष्पा 2' की शूटिंग चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग जून 2024 में खत्म हो जाएगी। 'पुष्पा 2' के 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने की उम्मीद है।
इसमें अर्जुन और रश्मिका के अलावा संजय दत्त के जुड़ने की खबरें हैं। कथित तौर पर, संजय फिल्म में प्रभावशाली व्यक्ति की भूमिका निभा सकते हैं।
यह भी दावा किया जा रहा है कि जाह्नवी कपूर भी 'पुष्पा 2' में नजर आ सकती हैं।
पोल