अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ करने वालों की अदालत में हुई पेशी, मिली जमानत
अभिनेता अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर में बीते दिन तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपियों को जमानत मिल गई है। आज यानी 23 दिसंबर को उन्हें हैदराबाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है। दरअसल, उस्मानिया विश्वविद्यालय के सदस्यों ने अल्लू के घर पर धावा बोल दिया था। उन्होंने घर में जबरन घुसने की कोशिश की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इनमें से एक व्यक्ति ने टमाटर फेंकने शुरू कर दिए थे।
जानिए क्या है पूरा मामला
हैदराबाद में 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी। 13 दिसंबर को तेलंगाना पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार किया था। उन्हें एक रात जेल में काटनी पड़ी। बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। उन 6 लोगों की मांग है कि अल्लू भगदड़ मामले में मृतक महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें।
'पुष्पा 2' को लेकर चर्चा में अल्लू
काम के मोर्चे पर बात करें तो अल्लू इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने भारत में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,700 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।