
अल्लू अर्जुन बने भारत के सबसे महंगे स्टार, एटली की फिल्म के लिए ली मोटी रकम
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन पुष्पा ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। फिल्म से अल्लू देशभर में मशहूर हो गए थे और इसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी अपने नाम किया था।
इसके बाद आई उनकी पिछली फिल्म 'पुष्पा 2' ने तो उन्हें सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा दिया।
अब अल्लू निर्देशक एटली की अगली फिल्म में नजर आएंगे।
आइए जानें इसके लिए उन्हें कितनी फीस मिली।
रिपोर्ट
फिल्म के लिए अल्लू ने लिए 175 करोड़ रुपये
पिंकविला के मुताबिक, एटली की इस फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है।
अल्लू को प्रोडक्शन हाउस से फीस के तौर पर 175 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। इसके साथ ही वह फिल्म को होने वाले मुनाफे में भी अपनी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी लेंगे। यह मौजूदा समय में किसी अभिनेता द्वारा किया गया सबसे बड़ा सौदा है।
अल्लू ने अगस्त, 2025 से एटली और सन पिक्चर्स को शूटिंग के लिए अपनी तारीखें दी हैं।
शूटिंग
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शूटिंग अगस्त से शुरू होगी और अक्टूबर में शूट खत्म होगा। फिल्म में राजनीति से लेकर ड्रामा तक सबकुछ देखने को मिलेगा।
इस फिल्म के जरिए निर्माता-निर्देशक एक अलग ही दुनिया बसाने वाले हैं और इसका VFX भी दर्शकों को चौंका देगा।
यह अल्लू और एटली दोनों के लिए ही एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसे भव्य बनाने में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
हामी
अल्लू ने क्यों की फिल्म के लिए हां?
'पुष्पा 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद दुनियाभर के दर्शकों को अल्लू की अगली फिल्म का इंतजार है। अल्लू के पास प्रस्तावों की लाइन लगी है। न सिर्फ साउथ, बल्कि कन्नड़ से लेकर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें फिल्मों का प्रस्ताव मिला है।
हालांकि, अल्लू ने एटली की फिल्म को चुना है। उन्हें लगता है कि 'पुष्पा 2' के बाद ये फिल्म उनका कद सिनेमा जगत में और ऊंचा करेगी और इसके जरिए उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा होगा।
फिल्म
घूम-फिरकर अल्लू के पास पहुंची फिल्म
'जवान' के बाद एटली एक 2 हीरो फिल्म बनाना चाहते थे। चर्चा हुई कि फिल्म के लिए सलमान खान फाइनल हो चुके हैं। एटली उनके साथ कमल हासन और रजनीकांत को लेना चाहते थे, लेकिन दोनों ने अपने-अपने कारणों से फिल्म करने से मना कर दिया।
फिर खबर चली कि सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और सन पिक्चर्स सलमान पर इतना बड़ा दांव नहीं लगाना चाहता। आखिरकार सलमान के बाद ये फिल्म फिर अल्लू के पास पहुंची।
जानकारी
शाहरुख-सलमान भी छूटे पीछे
अल्लू ने फीस के मामले में शाहरुख खान और सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां अमूमन शाहरुख अपनी एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, वहीं सलमान एक फिल्म के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये लेते हैं।