
'पुष्पा 2' ने पांचवें दिन 'KGF 2' और 'बाहुबली 2' को छोड़ा पीछे, हुई इतनी कमाई
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और पहले दिन से ही इसने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है।
दुनियाभर में इस फिल्म ने 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में इसका कारोबार 600 करोड़ रुपये की ओर है।
पांचवें दिन 'पुष्पा 2' की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजूद इसने 'KGF 2' और 'बाहुबली 2' को पछाड़ दिया है।
कारोबार
इन फिल्मों से आगे निकली 'पुष्पा 2'
सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने पांचवें दिन (सोमवार) 64.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 593.1 करोड़ रुपये हो गया है।
पांचवें दिन हिंदी में इस फिल्म ने 46 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ इसने 'KGF 2' और 'बाहुबली 2' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
'KGF 2' ने हिंदी में पहले सोमवार (पांचवें दिन) को 29.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 'बाहुबली 2' ने 40.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
पुष्पा 2'
रश्मिका मंदाना की हो रही खूब तारीफ
'पुष्पा 2' ने 164.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन यह 93.8 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
तीसरे दिन इस फिल्म ने 119.25 करोड़ रुपये और चौथे दिन 141.05 करोड़ रुपये कमाए। पेड प्रीमियर के जरिए इस फिल्म ने 10.65 करोड़ कमाए थे।
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने 'पुष्पा: द राइज' (2021) भी बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था।
फिल्म में श्रीवल्ली बनीं रश्मिका मंदाना की भी खूब तारीफ हुई है।