
बॉक्स ऑफिस: 'पुष्पा 2' की कमाई छठे सप्ताह में भी जारी, 42वें दिन का कारोबार जानिए
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। दोनों की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का यह छठा हफ्ता चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर यह अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
आइए बताते हैं 'पुष्पा 2' ने 42वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
'पुष्पा 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के 42वें दिन यानी छठे बुधवार को 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1,224 करोड़ रुपये हो गया है।
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में 'पुष्पा 2' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,920 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
फिलहाल फिल्म का बॉक्स ऑफिस से हिलना मुश्किल लग रहा है।
पुष्पा
क्या है 'पुष्पा 2' का कहानी?
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। यह साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ।
इसकी कहानी की बात करें तो पहले भाग में एक आम दिहाड़ी मजदूर रहा पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) चंदन का तस्कर बन चुका है। वह अपने इलाके के लोगों की भलाई के लिए सबकुछ करता है और उनके दिलों का राजा बन जाता है।
बता दें 'पुष्पा 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।