फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को मिली नई रिलीज तारीख, बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' से होगा सामना
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2021 में आई 'पुष्पा: द राइज' की दूसरी किस्त है। 'पुष्पा 2' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग में देरी के चलते अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब 'पुष्पा 2' 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी। इसके साथ निर्माताओं ने एक बयान जारी किया है।
'छावा' भी होगी 6 दिसंबर को रिलीज
'पुष्पा 2' हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी। इसके साथ ही यह बंगाली भाषा में रिलीज होने वाली पहली पैन-इंडिया फिल्म बन जाएगी। इस फिल्म में फहद फासिल भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का सामना विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से होगा। यह फिल्म भी 6 दिसंबर को रिलीज होगी।