अल्लू अर्जुन गिरफ्तारी के समय कॉफी पीते नजर आए, चेहरे पर दिखी मुस्कान; वीडियो वायरल
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुई एक महिला की मौत के सिलसिले में पूछताछ के लिए ले जाया गया है। अब अल्लू का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में अल्लू को गिरफ्तारी की समय पुलिस के सामने कॉफी पीते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस के सामने हंस रहे थे अल्लू
सामने आए वीडियो में अल्लू को हंसते हुए किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वह कॉफी पी रहे थे। इस दौरान अभिनेता के सामने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस खड़ी है। इसके बाद जब अल्लू पुलिस की गाड़ी में बैठे तो तब भी उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी। 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर अल्लू को देखने के लिए भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।