'पुष्पा: द रूल' का गाना 'पीलिंग्स' जारी, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने किया जबरदस्त डांस
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
यह 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था।
'पुष्पा: द रूल' 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना 'पीलिंग्स सॉन्ग' जारी कर दिया है, जिसे जावेद अली और मधुबंती बागची ने मिलकर गाया है।
पुष्पा 2
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'पीलिंग्स सॉन्ग' में अल्लू और रश्मिका जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।
'पुष्पा: द रूल' के निर्देशन की कमान सुकुमार कर रहे हैं। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। दिग्गज अभिनेता फहद फासिल भी इस फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आएंगे।
'पुष्पा: द रूल' को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और कन्नड़ भाषाओं में देख पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Let us know your feelings on #Peelings #Peelings song out now
— BINGED (@Binged_) December 1, 2024
This album badly needs a #Srivalli
Telugu - https://t.co/ruKQCuOaXa
Hindi - https://t.co/UBmLj9ifqP
Tamil - https://t.co/Sn7GNeV1m9
Malayalam - https://t.co/OhAPQiz7Fk
Kannada - https://t.co/dd8zel8NsI
Bengali -… pic.twitter.com/hCTMxOEJcO