
शाहरुख खान के साथ फिर धमाल मचाएंगी रानी मुखर्जी, 'किंग' में मिली ये खास भूमिका
क्या है खबर?
शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म की स्टारकास्ट से आए दिन एक नया नाम जुड़ रहा है।
पिछले दिनों इसमें अनिल कपूर की एंट्री हुई। उनके बाद जैकी श्रॉफ का नाम फिल्म से जुड़ा। फिर जयदीप अहलावत ने बतौर विलेन एंट्री ली और अब फिल्म का स्तर और बढ़ गया है।
दरअसल, रानी मुखर्जी भी इसका हिस्सा बन गई हैं, जो शाहरुख के साथ पहले भी हिट फिल्में दे चुकी हैं।
रिपोर्ट
सुहाना खान की मां बनीं रानी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रानी फिल्म से जुड़ गई हैं। उन्हें सुहाना खान की मां की भूमिका के लिए चुना गया है। उनका किरदार फिल्म की कहानी में जान डाल देगा। उनकी भूमिका बेहद भावुक होने वाली है।
रानी 5 दिन में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगी। जैसे ही रानी के पास 'किंग' का प्रस्ताव आया, उन्होंने फौरन इसका हिस्सा बनने के लिए अपनी रजामंदी दे दी। वह इस फिल्म से जुड़कर बेहद उत्साहित हैं।
फिल्में
शाहरुख के साथ इन फिल्मों में काम कर चुकीं रानी
शाहरुख ने रानी के साथ एक या दो नहीं, बल्कि कई फिल्मों में काम किया है। इस सूची में 'कभी अलविदा ना कहना' से लेकर 'पहेली', 'वीर जारा', 'चलते चलते', 'साथिया', 'कभी खुशी कभी गम' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।
रानी और शाहरुख की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई है और अब एक बार फिर शाहरुख-रानी मिलकर पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं।
दीवानगी
शाहरुख की जबरदस्त फैन हैं रानी
रानी कई मौकों पर शाहरुख की तारीफ में कसीदे पढ़ चुकी हैं। वह कहती हैं कि बॉलीवुड में शाहरुख और आमिर खान दो ऐसे सितारे हैं, जिनसे उन्हें एक्टिंग की दुनिया में खूब सीखने को मिला है।
उनके मुताबिक इनके साथ काम करने पर उन्हें कभी भी छोटा महसूस नहीं हुआ।
रानी कहती हैं कि अगर शाहरुख आधी रात को भी उन्हें काम के लिए बुलाएंगे तो वह कभी मना नहीं करेंगी।
फिल्म
'किंग' के बारे में जानिए
'किंग' की शूटिंग 20 मई, 2025 से शुरू होने वाली है। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में होगा और इसके बाद फिल्म की पूरी टीम यूरोप जाएगी और बाकी शूटिंग वही होगी।
पहली बार पर्दे पर शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे।
दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वह इसमें शाहरुख की पूर्व प्रेमिका की भूमिका में दिखेंगी।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'किंग' अगले साल ईद पर रिलीज हो सकती है।