'पुष्पा 2' का टीजर जारी, अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से पहले मिला प्रशंसकों को जबरदस्त तोहफा
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर चर्चा में हैं। 'पुष्पा: द राइज' ब्लॉकबस्टर रही थी। यही वजह है कि इसके दूसरे भाग को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है।
ट्विटर पर यह फिल्म ट्रेंड कर रही है। पिछले काफी समय से दर्शकों को इस फिल्म के टीजर का इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है और इसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
टीजर
मिल गया 'पुष्पा'
अल्लू 8 अप्रैल को अपना 41वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने टीजर का तोहफा प्रशंसकों को दे दिया है।
'पुष्पा' तिरुपति जेल से फरार हो जाता है, जिसके बाद पुलिस से लेकर मीडिया तकए हर कहीं बस एक ही सवाल है कि आखिर 'पुष्पा' है कहां?
इसी बीच एक पल के लिए सबकुछ थम जाता है, जब अचानक 'पुष्पा' को जंगल में देखा जाता है और उसकी एंट्री से चीता भी भाग खड़ा होता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
‘PUSHPA’ IS BACK: FANTASTIC INTRO TO ‘PUSHPA 2’ - *HINDI* VIDEO… A day before #AlluArjun’s birthday, Team #Pushpa2 unveils a unique video, a smart strategy that only doubles the excitement for the much-awaited film… HINDI video…#WhereIsPushpa?#Pushpa2TheRule… pic.twitter.com/L93FAVlabH
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2023
दीवानगी
टीजर देख 'पुष्पा' दीवाने हुए प्रशंसक
'पुष्पा-2' का टीजर सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। टीजर को आए अभी 1 घंटा भी नहीं हुआ कि यूट्यूब पर इसे 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके, वहीं टि्वटर पर भी प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
एक फैन ने लिखा, 'मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए।'
एक ने लिखा, 'साउथ की फिल्में सचमुच निराश नहीं करतीं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये दिल मांगे मोर।'
एक ने लिखा, 'वाह! अब चलेगा 'पुष्पा' का राज।'
जोड़ी
'पुष्पा' में बनी थी अल्लू और रश्मिका की जोड़ी
बता दें कि 'पुष्पा' के पहले भाग 'पुष्पा: द राइज' ने दर्शकों ओर फिल्म समीक्षकों से खूब प्यार बटोरा था। अल्लू के स्टाइल से लेकर उनके डायलॉग भी अब तक लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं।
इस फिल्म के जरिए पहली बार अल्लू उर्फ पुष्पा और रश्मिका मंदाना उर्फ श्रीवल्ली की जोड़ी बनी थी। दोनों ने ही पर्दे पर कमाल कर दिया था।
फिल्म की कहानी चंदन लकड़ियों की तस्करी पर आधारित है। अल्लू इसमें चंदन तस्कर बने थे।
कहानी
SP शेखावत से जारी रहेगी 'पुष्पा' की दुश्मनी
'पुष्पा: द राइज' में दिखने वाले SP शेखावत की 'पुष्पा' से दुश्मनी की कहानी दूसरे भाग में भी जारी रहेगी। शेखावत का किरदार अभिनेता फहद फासिल ने निभाया था।
रश्मिका, श्रीवल्ली का किरदार ही निभाएंगी। फिल्म में कई और नए किरदार भी देखने को मिलेंगे।
फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये तय किया गया है। 'पुष्पा 2' में अभिनेता सज्जाद डेलाफ्रूज, अल्लू के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे।
फिल्म में राम चरण भी मेहमान भूमिका में नजर आ सकते हैं।
जानकारी
300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी फिल्म
'पुष्पा' 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में भी इसका नाम शामिल हुआ। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
रिकॉर्ड
विदेशों में भी बजा डंका
'पुष्पा' ने सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था।
फिल्म ने अमेरिका में 16.45 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह 2021 की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म थी, जिसने महज 7 दिन के अंदर यह कीर्तिमान रचा था।
इतना ही नहीं, इस फिल्म को रूसी भाषा में डब कर रूस के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म ने हिंदी में भी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।