'पुष्पा 2': बढ़ा इंतजार, 3 महीने के लिए बंद हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म की शूटिंग
अल्लू अर्जुन जल्द ही फिल्म 'पुष्पा 2' में नजर आएंगे। 'पुष्पा' के बाद इसके दूसरे भाग को लेकर दर्शक बेसब्र हैं। यह तेलुगु सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है, जिससे सबकी बहुत उम्मीदें जुड़ी हैं। निर्देशक सुकुमार यह बात अच्छी तरह समझते हैं। वह 'पुष्पा 2' को बेहतर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। यही वजह है कि वह धीरे ही सही, लेकिन कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
निर्देशक शूट किए गए कंटेंट ने नाखुश और असंतुष्ट
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, कुछ ही महीनों पहले 'पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू हुई थी और निर्माताओं ने फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट किया था। एक महने पहले विजाग में काफी बड़े स्तर पर फिल्म काे शूट किया गया था। सुकुमार फिलहाल 'पुष्पा 2' के टीजर पर काम कर रहे हैं, जिसके अल्लू के जन्मदिन पर आने की खबरें हैं, लेकिन सुकुमार अब तक शूट किए गए कंटेंट से कतई खुश और संतुष्ट नहीं हैं।
3 महीने का ब्रेक
एंटरटेनमेंट पोर्टल को फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि सुकुमार अब तक जो भी शूट हुआ है, उस पर एक बार फिर से काम करना चाहते हैं। वह दोबरा उस कंटेंट को कलाकारों से शूट करवाएंगे, लेकिन उससे पहले वह इस पर विचार करेंगे कि कहां क्या कमीपेशी रह गई है, जिसके चलते फिल्म के दृश्स प्रभावी नहीं लग रहे हैं, जैसे कि वह उम्मीद कर रहे थे। इसके लिए सुकुमार ने 3 महीने का समय लिया है।
अपनी दूसरी फिल्मों के काम पर जुटेंगे अल्लू और रश्मिका
'पुष्पा 2' की शूटिंग के लिए अल्लू को कुछ और महीने इंतजार करना होगा। इस बीच वह अपने दूसरी फिल्मों पर काम शुरू करेंगे, वहीं रश्मिका मंदाना ने भी 2 फिल्में साइन की हैं। अब जल्द ही वह इनकी शूटिंग शुरू करेंगी। दरअसल, पुष्पा 2 को फिर से शुरू करने में अभी 3 महीने का समय है और इस बीच रश्मिका खाली नहीं बैठना चाहतीं। ऐसे में 'पुष्पा 2' अगले साल की शुरुआत में भी रिलीज नहीं हो पाएगी।
पुष्पा के लिए पहली बार साथ आए अल्लू और रश्मिका
बता दें कि 'पुष्पा' के पहले भाग 'पुष्पा: द राइज' ने दर्शकों ओर फिल्म समीक्षकों से खूब प्यार बटोरा था। अल्लू के स्टाइल से लेकर उनके डायलॉग भी अब तक लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार अल्लू उर्फ पुष्पा और रश्मिका उर्फ श्रीवल्ली की जोड़ी बनी थी और दोनों ने ही पर्दे पर कमाल कर दिया था। फिल्म की कहानी चंदन लकड़ियों की तस्करी पर आधारित है। अल्लू इसमें चंदन तस्कर बने थे।1
न्यूजबाइट्स प्लस
'पुष्पा' 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में भी इसका नाम शामिल हुआ। 170 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।