जानिए कौन हैं पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार हुईं अभिनेत्री रूपा दत्ता
आज सुबह से बंगाली सिनेमा से बस एक ही नाम चर्चा में है और वो हैं अभिनेत्री रूपा दत्ता। उनका सुर्खियों में रहना भी जायज है, क्योंकि मामला उनकी गिरफ्तारी का है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में पॉकेटमारी के कारण रूपा को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पॉकेटमारी किए गए मनी बैग बरामद हुए हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री खूब चर्चा में हैं। आइए जानते हैं कौन हैं रूपा और पहले वह कब सुर्खियों में आई थीं।
रूपा दत्ता ने अनुराग कश्यप पर लगाया था ये इल्जाम
रूपा ने 2016 में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उनका कहना था, "अनुराग ने उन्हें भद्दे-भद्दे मैसेज भेजे थे। उनकी नजरों में किसी की औरत की कोई इज्जत नहीं है। यह ड्रग्स भी लेता है। इसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।" हालांकि, जांच के बाद पता चला कि रूपा को मैसेज भेजने वाला व्यक्ति अनुराग कश्यप नहीं, बल्कि कोई दूसरा अनुराग था, जिसके बाद रूपा के लगाए हुए सारे आरोप बेबुनियाद निकले।
माता वैष्णो का किरदार निभा चुकी हैं रूपा
रूपा के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है, क्योंकि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट रखा है। इंस्टा बायो के हिसाब से रूपा टीवी शो 'जय मां वैष्णो देवी' में माता वैष्णो देवी का किरदार निभा चुकी हैं। उन्होंने खुद को डायरेक्टर, राइटर और सोशल एक्टिविस्ट भी बताया है। रूपा एक एक्टिंग अकेडमी की मालकिन भी हैं, जो उन्होंने 2019 में खोली थी। अकेडमी की ओपनिंग पर कई फिल्मी हस्तियां और नेता शरीक हुए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सोशल मीडिया बायो के मुताबिक, रूपा ने महज 10 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। रूपा को हमेशा से ही सोशल वर्क में दिलचस्पी थी, जिसके लिए उन्होंने शूल फाउंडेशन की शुरुआत की और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने लगीं।
रूपा के पास से बरामद हुआ 75,000 रुपये का मनी बैग
जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक महिला को वहां मौजूद कूड़ेदान में एक मनी बैग फेंकते देखा। संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई तो वह गोलमटोल जवाब देने लगी। इसके बाद जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से कई मनी बैग बरामद हुए। उनमें कुल 75,000 रुपये थे। इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया। वहां कड़ाई से पूछताछ करने पर उसकी शिनाख्त रूपा दत्ता के तौर पर हुई।
रूपा ने स्वीकार की पॉकेटमारी की बात
बता दें कि रूपा दत्ता ने पॉकेटमारी की बात भी स्वीकार कर ली है। उनका कहना है कि वह बड़े-बड़े इवेंट और मेलों में जाकर भीड़ का फायदा उठा लोगों के पर्स चोरी करती थीं। अंतरराष्ट्रीय मेले के दौरान भी एक्ट्रेस यहीं करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को एक्ट्रेस के पास से एक डायरी भी मिली है, जिसमें अब तक की सारी रकम का हिसाब भी लिखा हुआ है।