#NewsBytesExplainer: क्या है कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच चल रहा विवाद?
जावेद अख्तर और कंगना रनौत का विवाद लंबे समय से चर्चा में है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। 2020 में जावेद ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था। इस मामले में कंगना कई बार कोर्ट में पेश हो चुकी हैं और अपना बयान दिया है। अब जावेद ने भी कोर्ट में अपना बयान दिया है। आइए जानते हैं कहां से शुरू हुआ था यह विवाद और अब तक क्या-क्या हुआ।
कहां से शुरू हुआ मामला?
2016 में कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया था कि वह ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में थीं और अभिनेता ने उनके साथ बेवफाई की है। इसके बाद उन्होंने ऋतिक और उनके परिवार के खिलाफ खूब बयानबाजी की थी। 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ खुलकर बोलना शुरू किया तो जावेद पर भी आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जावेद ने उन्हें ऋतिक से न भिड़ने की धमकी दी थी।
कंगना ने लगाए थे ये आरोप
सुशांत की मौत के बाद कंगना ने कहा था कि जावेद ने उन्हें ऋतिक से माफी मांगने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि ऋतिक के पिता राकेश रोशन बड़े व्यक्ति हैं। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो वह कहीं जाने लायक नहीं रहेंगी। कंगना के अनुसार, जावेद ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो वे लोग उन्हें जेल में डाल देंगे और उनके पास सिर्फ बर्बादी का रास्ता बचेगा। उन्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी।
कंगना ने जो कुछ कहा था, वह झूठ था- जावेद
इस इंटरव्यू के बाद जावेद ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उन्होंने मंगलवार को कोर्ट में बयान दिया है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि कंगना ने उस इंटरव्यू में जो कुछ भी कहा था वह झूठ था। जावेद ने बताया कि उस समय वह कंगना को नहीं जानते थे। उनके एक दोस्त रमेश अग्रवाल, जो कंगना के भी दोस्त हैं, उन्होंने कंगना को बुलाया था।
रंगोली के साथ जावेद से मिलने पहुंची थीं कंगना
बकौल जावेद, रमेश कंगना को ऋतिक के साथ विवाद पर कुछ सलाह देना चाहते थे। कंगना भी उनके घर आने को राजी थीं और वह अपनी बहन रंगोली के साथ आई थीं। वह उनकी बातें सुनने को तैयार नहीं थीं और वहां से चली गई थीं। जावेद ने कहा, "हमने उन्हें फोन पर मिलने की वजह बता दी थी। हमने उन्हें मौसम का हाल, राजनीति या अमेरिकी चुनाव पर बात करने के लिए तो बुलाया नहीं था।"
कलाकार के रूप में कंगना को पसंद करते थे जावेद
जावेद के अनुसार, तब वह कंगना को निजी रूप से नहीं जानते थे, लेकिन एक कलाकार के रूप में पसंद करते थे। मीटिंग में जब उन्हें एहसास हुआ कि कंगना समझने वाली नहीं हैं तो उन्होंने बातचीत का मुद्दा बदल दिया।
कंगना ने कोर्ट में दिया था यह बयान
कंगना ने कोर्ट को बताया था कि जावेद ने उनसे कहा, "हम बहुरूपियों को ठिकाने लगाने में देर नहीं लगाते, इसके बाद लोगों को लगेगा कि तुम्हारा अफेयर ऋतिक से नहीं था बल्कि किसी बहुरूपिए से था। तुम्हारे चेहरे पर कालिख पुत जाएगी, तुम्हारी छवि इतनी बिगड़ जाएगी कि तुम्हें खुदकुशी करनी पड़ेगी। हमारे पास सबूत हैं, उनके पास राजनीतिक ताकत है, माफी मांगकर खुद को बचा लो। अगर तुम्हारे अंदर जरा भी शर्म है तो अपना सम्मान बचा लो।"
कंगना ने कोर्ट पर भी लगाए थे पक्षपात के आरोप
2021 में कंगना ने मामले की सुनवाई कर रही मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट पर भी उनके खिलाफ पक्षपाती होने का आरोप लगाया था और मामले को दूसरे कोर्ट में स्थानांतरित करने की अपील की थी। कोर्ट ने उनकी यह याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने उन्हें दो टूक जवाब दिया था, "अदालत कानून की प्रक्रिया का पालन करके मामले को आगे बढ़ाती है। इसका मतलब यह नहीं कि वह आवेदक के खिलाफ पक्षपाती है।"
क्या था कंगना और ऋतिक का विवाद?
कंगना ने खुलासा किया था कि वह ऋतिक के साथ रिश्ते में थीं। उधर, ऋतिक कंगना की बातों का खंडन करते रहे और कहा कि वह उनसे कभी निजी रूप से नहीं मिले हैं। दोनों ने एक-दूसरे को कानूनी नोटिस तक भेजा। दोनों के बीच साझा हुए ई-मेल लीक हुए तो मामले ने और तूल पकड़ा। हालांकि, किसी ने भी इन ई-मेल की सत्यता की पुष्टि नहीं की। दोनों सितारे 'कृष 3' में साथ नजर आए थे।