शादी के तुंरत बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग फिर शुरू करेंगी आलिया
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरों से बॉलीवुड गलियारों में रौनक छाई हुई है। ऐसी चर्चा है कि रणबीर-आलिया 14 अप्रैल को सात फेरे लेंगे। कहा जा रहा है कि ये दोनों काफी व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अपनी शादी की रस्में पूरी करेंगे। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि अपनी शादी के तुरंत बाद आलिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में फिर से लग जाएंगी।
शादी के पांच दिन बाद दिल्ली में शूटिंग शुरू करेंगी आलिया
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर के साथ शादी रचाने के पांच दिन बाद आलिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग को फिर से शुरू करेंगी। सूत्र ने बताया कि वह शूटिंग के लिए दिल्ली का रुख करेंगी। फिल्म के दिल्ली शेड्यूल को 31 अप्रैल तक पूरा किया जाना है। इसके बाद फिल्म के एक सॉन्ग की शूटिंग के सिलसिले में वह एक हफ्ते के लिए स्विट्जरलैंड रवाना होंगी।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रोमांस करते दिखेंगे रणवीर-आलिया
फिल्म के दिल्ली शेड्यूल में अभिनेता रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी शामिल होंगी। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक रोमांटिक फिल्म है, जिसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। फिल्म में आलिया को रणवीर के साथ रोमांस करते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म से करण पांच साल बाद निर्देशन में वापसी करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2016 में आई रणबीर कपूर अभिनीत 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था।
ब्रेक लेने के बाद 22 अप्रैल को 'एनिमल' की शूटिंग में जुटेंगे रणबीर
दूसरी तरफ रणबीर आलिया के साथ अपनी शादी करने के बाद 'एनिमल' की शूटिंग के लिए जाने से पहले काम से ब्रेक लेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब हफ्ते भर की छुट्टी के बाद रणबीर 22 अप्रैल को फिर से काम शुरू करेंगे। एक सूत्र ने कहा, "फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग के लिए रणबीर 22 अप्रैल को मनाली जाएंगे। यह दो दिनों का शेड्यूल है, जिसके बाद एक सप्ताह तक मुंबई में शूटिंग जारी रहेगी।"
'ब्रह्मास्त्र' में दिखेगी रणबीर-आलिया की जोड़ी
इस प्रकार देखा जाए तो शादी के बाद रणबीर-आलिया का काफी व्यस्त कार्यक्रम है। ये दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी साथ दिखेंगे। उन्होंने हाल में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। फिल्म इस साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'ब्रह्मास्त्र' पौराणिक कथाओं और साइंस फिक्शन का मिला-जुला रूप होगा। इसे पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। करण जौहर ने फिल्म का निर्माण किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'ब्रह्मास्त्र' रणबीर और आलिया के लिए खास फिल्म है, क्योंकि 2017 में इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच प्यार पनपा था। रणबीर और आलिया 2017 से रिलेशनशिप में हैं। खबरों की मानें तो दोनों के शादी समारोह को काफी निजी रखा जाएगा।
रणबीर-आलिया की शादी में ये कलाकार बनेंगे मेहमान
खबरों की मानें तो रणबीर और आलिया ने करण जौहर, शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली, आकांक्षा रंजन, अनुष्का रंजन, रोहित धवन, वरुण धवन, जोया अख्तर और बॉलीवुड के कई अन्य कलाकारों को अपनी शादी में आमंत्रित किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी शादी का कार्यक्रम 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेगा। आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने बताया कि कपल की शादी मुंबई के ताज होटल के कोलाबा में होगी।