आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के डिजिटल राइट्स 70 करोड़ रुपये में बिके- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश के अधिकांश सिनेमाघर बंद पड़े हैं। वर्तमान परिस्थितियों में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्मों के रिलीज का प्रचलन बढ़ा है।
अब खबर है कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' OTT पर भी रिलीज की जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, डिजिटल रिलीज के लिए इस फिल्म के राइट्स 70 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स को बेच दिये गये हैं।
रिपोर्ट
आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया की इस फिल्म के राइट्स 70 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। अब थिएटर में रिलीज होने के बाद यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी।
हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
एक सूत्र ने इस बारे में कहा कि अभी इससे संबंधित कागजी कार्रवाई की जा रही है।
अब यह फिल्म थिएटर के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को आकर्षित करेगी।
प्रस्ताव
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सीधा डिजिटल रिलीज के मिले थे ऑफर
खबरों के मुताबिक, संजय लीला भंसाली को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सीधा डिजिटल रिलीज के लिए ऑफर मिल रहे थे।
यह भी पता चला है कि उन्हें इस फिल्म को सीधा OTT पर रिलीज करने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक का ऑफर मिल चुका था। इसके बावजूद उन्होंने इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया।
इससे पता चलता है कि निर्देशक इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने को लेकर आश्वस्त थे।
कहानी
फिल्म की कहानी होगी मार्मिक
भंसाली की यह फिल्म हुसैन जैदी की लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है।
जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी में रहने वाली एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी के कई परतों को खोला है। इसमें उन्होंने कई झकझोर देने वाले हादसों का भी जिक्र किया है।
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है। इस फिल्म में मार्मिक पात्रों को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है।
परिचय
जानिए कौन थी गंगूबाई, जिसके नाम पड़ा फिल्म का नाम
गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवदास था, जो गुजरात के काठियावाड़ी की रहने वाली थीं। उन्हें 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेट से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करके मुंबई भाग आई थीं।
कहा जाता है कि उनके पति ने उन्हें 500 रुपये में बेच दिया था। इसके बाद वह वेश्यावृत्ति करने लगी। उन्होंने बाद में अपने जीवन में महिलाओं के हित में कई काम किए और गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से मशहूर हुईं।
जानकारी
फिल्म का फर्स्ट लुक था शानदार
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फर्स्ट लुक अभिनेत्री आलिया भट्ट ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'लीजिए मिलिए गंगूबाई काठियावाड़ी से।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पर जारी फिल्म का फर्स्ट लुक
Here she is, Gangubai Kathiawadi 🌹 #SanjayLeelaBhansali @bhansali_produc @prerna982 @jayantilalgada @PenMovies #GangubaiKathiawadi pic.twitter.com/eRTFD4r9H4
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 15, 2020
जानकारी
विवादों से रहा इस फिल्म का नाता
गंगूबाई के परिवार वालों को इस फिल्म की कहानी से परेशानी है। इसलिए उन्होंने भंसाली, आलिया और फिल्म के लेखक हुसैन जैदी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। अदालत ने इन तीनों ही हस्तियों को नोटिस जारी किया था।