
विवादों में फंसी 'गंगूबाई काठियावाड़ी', भंसाली और आलिया पर मामला दर्ज
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली काफी समय से अपने निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में आलिया भट्ट को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। हालांकि, फिल्म मेकिंग के बीच ही यह विवादों में फंसी नजर आ रही है।
दरअसल, अब गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए बॉम्बे सिविल कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी
इसलिए दर्ज हुआ मामला
गंगूबाई के परिवार वालों को फिल्म की कहानी से परेशानी है। इसलिए उन्होंने भंसाली, आलिया और फिल्म के लेखक हुसैन जैदी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। अदालत ने इन तीनों ही हस्तियों को 7 जनवरी, 2021 तक जवाब देने का समय दिया है।
कहानी
जैदी की किताब पर आधारित है फिल्म की कहानी
बता दें कि भंसाली की यह फिल्म हुसैन जैदी द्वारा लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी में रहने वाली एक लड़की गंगा हरजीवनदास की पूरी जिंदगी उतारी है, जिसमें कई झकझोर देने वाले हादसे हुए हैं।
इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई की फिल्म सिटी में चल रही है और काफी शूटिंग हो भी चुकी है।
परिचय
जानिए कौन थी गंगूबाई
गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवदास था जो गुजरात के काठियावाड़ी की रहने वाली थीं। उन्हें 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेट से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करके मुंबई भाग आई थीं।
कहते हैं कि उनके पति ने उन्हें सिर्फ 500 रुपये में बेच दिया था। इसके बाद वह वेश्यावृत्ति में रम गईं। बाद में उन्होंने महिलाओं के हित में कई काम किए और गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से खूब मशहूर हुईं।
फिल्म
पहली बार संभाली के साथ काम कर रही हैं आलिया
फिल्म में विभाजन से पहले और बाद की कहानी दिखाई जाएगी।
यह पहला मौका है जब फिल्म में आलिया को एक गैंगस्टर का किरदार निभाते देखा जाएगा। वहीं, आलिया और भंसाली ने पहली बार इस फिल्म के लिए हाथ मिलाया। इसमें अजय देवगन भी कैमियो रोल में दिखेंगे।
गौरतलब है कि पहले यह फिल्म इसी साल 11 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई।
जानकारी
जारी हो चुके हैं फिल्म के पोस्टर
फिल्म से आलिया के लुक के पोस्टर भी जारी हो चुके हैं। एक लुक में वह बहुत यंग और दो चोटी बनाए दिख रही हैं। जबकि दूसरे पोस्टर में आलिया के बालों जूड़ा बना है और उन्होंने माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाई हुई है।