
'हार्ट ऑफ स्टोन': आलिया भट्ट ने गैल गैडोट को सिखाई तेलुगू भाषा, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
आलिया भट्ट पिछले काफी समय से अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
वह जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आएंगी। इसमें आलिया हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री गैल गैडोट और अभिनेता जैमी डोर्नन के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी।
इन बीच अब आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी को-एक्ट्रेस गैल को तेलुगू भाषा सिखाती नजर आ रही हैं।
फिल्म
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर आलिया और गैल का वीडियो साझा किया है, जिसमें जैमी भी नजर आ रहे हैं।
'हार्ट ऑफ स्टोन' का प्रीमियर 11 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। इसका निर्देशन टॉप हार्पर ने किया है।
फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया नकारात्मक किरदार निभाती नजर आएंगी।
आजकल आलिया फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Alia Bhatt, meeku maa muddhulu 😭❤️ https://t.co/bduxgYeHQ4
— Netflix India (@NetflixIndia) August 8, 2023