Page Loader
आलिया भट्ट ने बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर पहली बार दी प्रतिक्रिया, बोलीं- प्यार हमेशा जीतता है
आलिया भट्ट का बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर आया रिएक्शन (तस्वीर: इंस्टा/@aliaabhatt)

आलिया भट्ट ने बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर पहली बार दी प्रतिक्रिया, बोलीं- प्यार हमेशा जीतता है

Jan 27, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने तमाम विरोध प्रदर्शन और बायकॉट ट्रेंड के बावजूद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज दो दिनों में 125 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अभिनेता के चाहनेवालों से लेकर मशहूर हस्तियां तक, हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। अब आलिया भट्ट ने बायकॉट ट्रेंड पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है और फिल्म 'पठान' की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने शाहरुख की फिल्म को नफरत पर प्यार की जीत बताया है।

आलिया

करण जौहर भी कर चुके हैं 'पठान' की तारीफ

आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'पठान' का पोस्टर साझा किया, जिसमें शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्योंकि प्यार हमेशा जीतता है।' इससे पहले करण जौहर भी फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं। उन्होंने 'पठान' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा था, 'प्यार हमेशा नफरत से जीतता है। इस डेट को याद रखना।' बता दें, 'पठान' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म बनी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें आलिया के पोस्ट का स्क्रीनशॉट