
आलिया भट्ट ने IIFA में जीता पुरस्कार, लेकिन इस वजह से कार्यक्रम में नहीं हुईं शामिल
क्या है खबर?
शनिवार को अबु धाबी में IIFA 2023 का आयोजन हुआ। सितारों से सजे इस कार्यक्रम में इस साल के विजेताओं की घोषणा हुई। हर किसी की निगाहें अपने पसंदीदा सितारों पर थी।
इस साल ऋतिक रोशन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तो आलिया भट्ट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है। हालांकि, समारोह में आलिया की तरफ से यह पुरस्कार 'गंगूबाई काठियवाड़ी' के प्रोड्यूसर जयंतीलाल गाड़ा ने लिया।
अब कार्यक्रम में आलिया की अनुपस्थिति की वजह सामने आई है।
खबर
नाना की खराब सेहत के कारण IIFA में नहीं पहुंचीं आलिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया अपने नाना नरेंद्रनाथ राजदान की खराब सेहत के कारण IIFA में हिस्सा लेने नहीं पहुंचीं।
शनिवार को खबर आई थी कि सोनी राजदान के पिता अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत चिंताजनक है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी वजह से आलिया ने फिलहाल अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय यात्राएं स्थगित कर दी हैं।
आलिया अपने नाना के बेहद करीब हैं और मुश्किल वक्त में उनके साथ रहना चाहती हैं।
बीमारी
लंग इंफेक्शन से जूझ रहे नरेंद्रनाथ
ईटाइम्स की खबर के अनुसार, नरेंद्रनाथ राजदान बीते कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। वह 95 वर्ष के हैं और लंग इंफेक्शन से जूझ रहे हैं। शनिवार को परिवार को बताया गया कि उन्हें ICU में शिफ्ट किया जाएगा।
इससे परेशान आलिया एयरपोर्ट से ही वापस आ गईं, क्योंकि ऐसी स्थिति में वह अपने नाना को छोड़कर पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं लेना चाहती थीं।
प्राथमिकता
परिवार को हमेशा प्राथमिकता देती हैं आलिया
आलिया कई मौकों पर कह चुकी हैं कि वह अपने परिवार के बेहद करीब हैं। उनके मुताबिक उनका परिवार छोटा है, लेकिन सब एक-दूसरे से काफी लगाव रखते हैं।
आलिया और उनकी बहन शाहीन, दोनों अपने नाना के करीब हैं।
बात प्राथमिकता की आती है तो आलिया हमेशा ही अपने परिवार को पहले रखती हैं। अपनी बेटी राहा के बारे में भी वह कई बार यह कह चुकी हैं कि अब उनकी प्राथमिकता उनकी बेटी है।
आगामी फिल्म
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी आलिया
आलिया बीते दिनों प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय समारोह मेट गाला में डेब्यू के लिए चर्चा में थीं। मेट गाला के रेड कार्पेट से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया छाई हुई थीं।
हाल ही में आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से उनका पोस्टर सामने आया है।
करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जो 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।