आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली से सीखी हिम्मत, बोलीं- शाहरुख खान ने सिखाया व्यवहार
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद से ही आलिया कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखीं तो 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अब आलिया ने शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है।
'डियर जिंदगी' के दौरान शाहरुख से सीखा बहुत कुछ
वोग सिंगापुर से बातचीत के दौरान आलिया ने कहा कि हर फिल्म से उन्हें कुछ न कुछ सिखाने को मिला है। अभिनेत्री ने बताया कि 2016 में आई फिल्म 'डियर जिंदगी' की शूटिंग के दौरान उन्होंने शाहरुख खान से भी बहुत कुछ सीखा था। वह अब जिस तरह से सेट पर व्यवहार करती या रहती हैं, उस पर शाहरुख का बहुत बड़ा प्रभाव है। आलिया ने अभिनेता के व्यवहार, सम्मान और सीन की तैयारी को देखकर भी सीख ली है।
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के दौरान सेट को स्कूल समझती थीं आलिया
इस दौरान आलिया ने बताया कि फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग के दौरान उन्हें ऐसा महसूस होता था कि वह सेट नहीं, स्कूल में जा रही हैं। उन्होंने कहा, "जब आप भंसाली के सेट से बाहर निकलते हैं तो आप पहले जैसे व्यक्ति नहीं रहते हैं, जैसा रणवीर सिंह भी कहते हैं।" आलिया का मानना है कि इससे कलाकार अगली यात्रा के लिए तैयार हो जाते हैं। जब तक उनमें सीखने की इच्छा होगी, वे हर फिल्म से सीखते रहेंगे।
करण जौहर से भी ली सीख
आलिया ने आगे कहा कि उन्होंने भंसाली से कल्पना और हिम्मत करना भी सीखा है। साथ ही ये जानने को मिला कि कैमरे के सामने कुछ भी करना संभव है और कुछ भी स्थायी नहीं है। इस बाद अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने करण जौहर से भी शिष्टाचार, व्यवहार, सम्मान और समझ के बारे में सीख ली है। आलिया कहती हैं कि दोनों निर्देशक एक-दूसरे से बहुत अलग हैं, लेकिन उन्होंने अभिनेत्री के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आलिया
आलिया इन दिनों अपनी फिल्म 'जिगरा' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं, जिसकी वह धर्मा प्रोडक्शंस के साथ सह-निर्माता भी हैं। वासन बाला द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल सितंबर में रिलीज होगी। इसके अलावा अभिनेत्री अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 2' और' ब्रह्मास्त्र 3' का भी हिस्सा हैं, जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। दोनों फिल्म साथ में शूट होंगी। इसके बाद दूसरा भाग दिसंबर, 2026 और तीसरा भाग दिसंबर, 2027 में रिलीज होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
आलिया फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है। अभिनेत्री की मां सोनी राजदान आधी कश्मीरी और आधी जर्मन हैं, वहीं आलिया का जन्म भी ब्रिटेन में हुआ था। ऐसे में आलिया के पास ब्रिटेन की नागरिकता है।