अयान मुखर्जी 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे और तीसरे भाग के लिए जियो से मिलाएंगे हाथ, बातचीत जारी
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। हाल ही में निर्देशक ने 'ब्रह्मास्त्र 2' के दिसंबर 2026 और 'ब्रह्मास्त्र 3' के दिसंबर 2027 में रिलीज होने का ऐलान किया था। अब खबर आ रही है कि धर्मा प्रोडक्शंस और डिज्नी 'ब्रह्मास्त्र' से पीछे हट गए हैं। ऐसे में 'ब्रह्मास्त्र' के लिए अयान जियो स्टूडियो से हाथ मिला सकते हैं और उनकी बातचीत चल रही है।
डिज्नी ने लिया 'ब्रह्मस्त्र' फ्रेंचाइजी से पीछे हटने का फैसला
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, डिज्नी भारत में अपनी कंटेंट की रणनीति के पुनर्गठन पर काम कर रहा है। उन्होंने डिज्नी+ हॉटस्टार के लिए काम को धीमा कर दिया है और फिल्म निर्माण भी कम ही कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में कई बैठकों के बाद अब डिज्नी ने 'ब्रह्मास्त्र' फ्रेंचाइजी से पीछे हटने का फैसला किया है। स्टूडियो 'ब्रह्मास्त्र' फ्रेंचाइजी के अधिकार अयान को बेचने के लिए तैयार था, जो पहले से ही इसके आंशिक मालिक हैं।
अभी पक्की नहीं हुई जियो स्टूडियो संग डील
पिंकविला के सूत्र के मुताबिक, अयान ने अब पूरा कार्यभार संभालने का फैसला किया क्योंकि 'ब्रह्मास्त्र' उनकी प्रिय फ्रेंचाइजी है और वह इसे अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते। अयान के पास अपनी फिल्मों के भविष्य के लिए एक रूपरेखा तैयार है और वह रणबीर कपूर के साथ इस पर जियो स्टूडियोज के साथ करोड़ों रुपये की बड़ी डील करने के कगार पर हैं। हालांकि जियो स्टूडियो के साथ अयान की डील अभी तक पक्की नहीं हुई है।
यह है अयान की योजना
सूत्र के अनुसार, अयान की 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'ब्रह्मास्त्र 3' को जियो स्टूडियो के साथ बनाने की योजना है। अयान बच्चों के लिए एनिमेटेड कार्टून के अलावा वेब सीरीज और स्वतंत्र फीचर फिल्मों के प्रारूप में 'ब्रह्मास्त्र' के अन्य किरदारों पर स्पिन ऑफ भी बनाएंगे। यह डील होती है तो यह एक स्टूडियो और निर्देशक के बीच हुई सबसे बड़ी डील साबित होगी। अयान फ्रेंचाइजी के शो रनर होंगे, लेकिन स्पिन ऑफ अन्य फिल्म निर्माताओं को दिए जाएंगे।
बड़े पर्दे और OTT के लिए बनेंगे स्पिन ऑफ
स्पिन ऑफ के बारे में कहा जा रहा है कि OTT के लिए नंदी अस्त्र, पवन अस्त्र और गज अस्त्र बनाए जाएंगे, जबकि जल अस्त्र को बड़े पर्दे के लिए बनाए जाने की उम्मीद है। अगर यह डील हो जाती है तो 'ब्रह्मास्त्र' फ्रेंचाइजी का निर्माण जियो स्टूडियो द्वारा स्टारलाईट पिक्चर्स और अस्त्रा वर्स के साथ किया जाएगा। सूत्र ने कहा, "डील के लिए जियो को ब्रह्मास्त्र के अधिकार डिज्नी से खरीदने होंगे। फिलहाल इस पर काम हो रहा है।"
अयान और करण के बीच हुई थी अनबन?
हाल ही में खबरें आई थीं कि अयान और करण जौहर के बीच अनबन हो गई है, जिसके बाद से ही निर्देशक अलग बैनर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' पर काम करने की योजना बना रहे थे। कहा गया था कि अयान ने 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'ब्रह्मास्त्र 3' की रिलीज डेट के ऐलान के दौरान करण का जिक्र नहीं किया था। हालांकि बाद में इन खबरों को गलत भी ठहराया गयाथा, लेकिन किसी की ओर से बयान सामने नहीं आया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अयान ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का निर्देशन करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग इस नवंबर में शुरू हो सकती है और यह 2024 के अंत में या 2025 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है। इसके बाद वह 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम शुरू करेंगे।