Page Loader
आलिया भट्ट मां बनने के बाद पहली बार बोलीं; क्या अब बदलेगा फिल्मों का चयन?
मां बनने पर यह बोलीं आलिया भट्ट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

आलिया भट्ट मां बनने के बाद पहली बार बोलीं; क्या अब बदलेगा फिल्मों का चयन?

Dec 07, 2022
01:48 pm

क्या है खबर?

पिछले महीने अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने 'राहा' रखा। अब मां बनने के बाद उन्होंने पहली बार कोई इंटरव्यू दिया। वैराइटी से बातचीत में उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ उनके फिल्मों का चयन ही नहीं बदलेगा बल्कि काफी कुछ बदल गया है। उन्होंने कहा, "इससे हर चीज के प्रति मेरा नजरिया बदला है। मुझे लगता है अब मेरा दिल पहले से ज्यादा बड़ा है। मुझे नहीं पता इससे क्या-क्या बदलने वाला है।"

फिल्म

'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर बात कर रही थीं आलिया

आलिया भट्ट ने यह इंटरव्यू अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के ऑस्कर और BAFTA कैंपेन के सिलसिले में दिया है। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी इस फिल्म के लिए BAFTA में कैंपेन कर रहे हैं। वह इसके ऑस्कर कैंपेन की भी शुरुआत करने जा रहे हैं। पिछले महीने भंसाली ने BAFTA के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। भंसाली आलिया के साथ अगली फिल्म 'बैजू बावरा' की भी घोषणा कर चुके हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

बेटी के माता-पिता बने हैं आलिया-रणबीर

पोल

आपके अनुसार ऑस्कर के लिए इनमें से कौन सी भारतीय फिल्म मजबूत दावेदार होगी?