'गंगूबाई काठिवाड़ी' को BAFTA के लिए भेजेंगे भंसाली, इन श्रेणियों के लिए जाएगी फिल्म
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावड़ी' इस साल की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। फिल्म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था। इस फिल्म के जरिए आलिया ने पहली बार संजय लीला भंसाली की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उनके प्रदर्शन की खूब चर्चा हुई। अब आलिया और फिल्म के प्रशंसकों के लिए एक और रोमांचक खबर सामने आई है। भंसाली 'गंगूबाई काठिवाड़ी' को बड़े पुरस्कार समारोह में भेजने वाले हैं।
सभी श्रेणियों के लिए यह फिल्म भेजेंगे भंसाली
फिल्म के निर्माता-निर्देशक भंसाली ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को ब्रिटिश अकैडमी ऑफ फिल्म ऐंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) पुरस्कार के लिए भेजने के लिए कैंपेन शुरू किया है। भंसाली स्वतंत्र रूप से अपनी फिल्म को BAFTA सदस्यों के संज्ञान के लिए भेजेंगे। वह अपनी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, अडैप्टेड स्क्रीनप्ले, अभिनेत्री और गैर-अंग्रेजी फिल्म समेत लगभग सभी श्रेणियों के लिए जमा करेंगे। बता दें, 76वां BAFTA पुरस्कार समारोह फरवरी 2023 में लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित होगा।
दुनियाभर से फिल्म को मिली थी सराहना
फरवरी में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी। यहां दर्शकों की ओर से फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला। वहीं क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सराहना की। विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 18 करोड़ 83 लाख रुपये कमाए थे। दुनियाभर के सिनेमाघरों में लोकप्रिय होने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। प्रीमियर के दो महीने के अंदर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5.6 करोड़ घंटों से ज्यादा देखी गई थी।
क्या है BAFTA?
ये पुरस्कार ब्रिटिश अकैडमी ऑफ फिल्म ऐंड टेलीविजन आर्ट्स द्वारा हर साल दिए जाते हैं। यह अमेरिका के ऑस्कर पुरस्कार जैसा ही है, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस समेत कई पुरस्कार शामिल हैं। यह लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित होता है।
फिल्म की सफलता से उत्साहित हैं भंसाली
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक भंसाली ने दुनियाभर से मिली सराहना पर खुशी जताते हुए कहा, "हम खुशकिस्मत हैं कि हमें दुनियाभर से फिल्म के लिए तारीफ मिल रही है। हम BAFTA वोटर्स के साथ बातचीत करने के लिए उत्साहित हैं।" भंसाली 28 नवंबर को BAFTA मास्टरक्लास में हिस्सा लेंगे और फिल्मी दुनिया में अपना तीन दशक लंबा अनुभव साझा करेंगे। भंसाली की फिल्म 'देवदास' भी BAFTA में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नॉमिनेट हो चुकी है।
हुसैन जैदी की किताब पर आधारित है फिल्म
'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी की एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी को पर्दे पर उतारा है। विजय राज, शांतनु महेश्वरी और सीमा पाहवा भी अहम किरदारों में नजर आए हैं। गंगूबाई के किरदार में आलिया की भी खूब तारीफ हुई। फिल्म में अजय देवगन ने कैमियो किया था।
फैशन शो में दिखा 'गंगूबाई' का जलवा
'गंगूबाई काठियावाड़ी' को दुनियाभर में लोकप्रियता मिली। हाल ही में मलेशिया में एक फैशन शो में एक मॉडल गंगूबाई से प्रेरित लुक में नजर आई। इंस्टाग्राम पर शो के वीडियो को भारतीय यूजर काफी पसंद कर रहे हैं।