गंगूबाई काठियावाड़ी को ऑस्कर के लिए भेजेंगे संजय लीला भंसाली, BAFTA में ली मास्टर क्लास
क्या है खबर?
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने पिछले हफ्ते लंदन में ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) में गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए अवॉर्ड कैंपेन करते हुए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।
इसमें भंसाली की मास्टर क्लास का भी आयोजन हुआ जहां उन्होंने अपने 25 साल के करियर पर प्रकाश डाला। इस कैंपेन के तहत उन्होंने विश्व सिनेमा की कई जानी-मानी हस्तियों से बातचीत की।
अब भंसाली ऑस्कर में भी इस फिल्म के लिए कैंपेन शुरू करने पर विचार कर रहे हैं।
BAFTA
BAFTA में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए भंसाली
शुक्रवार को भंसाली ने इस कैंपेन की खास झलकियों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
इस कैंपेन की शुरुआत 28 नवंबर को उनके स्पेशल मास्टर क्लास के साथ हुई। इसका आयोजन BAFTA के आइकॉनिक प्रिंसेज ऐन थिएटर में हुआ।
इसके बाद सेंट्रल सेंट मार्टिन, यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स में भी उन्होंने एक बातचीत में हिस्सा लिया।
भंसाली दुनिया के इस प्रतिष्ठित फैशन और आर्ट स्कूल में आमंत्रित किए जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
बयान
उम्मीद है 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को प्यार मिलता रहेगा- भंसाली
भंसाली को सुनने के लिए सैकड़ों छात्र इकट्ठा हुए थे। यहां उन्होंने फिल्मों में फैशन, क्रिएटिव डायरेक्शन और कॉस्ट्यूम डिजाइन पर बात की।
विभिन्न कार्यक्रमों के अपने अनुभवों को साझा करते हुए भंसाली ने कहा, "लंदन में अलग-अलग कार्यक्रमों में दर्शकों से बात करना शानदार अनुभव रहा। BAFTA मास्टर क्लास ने मुझे मेरे शुरुआती दिनों की याद दिला दी। गंगूबाई काठियावाड़ी को दुनियाभर से प्यार मिल रहा है। मुझे उम्मीद है यह प्यार बरकरार रहेगा।"
जानकारी
क्या है BAFTA?
ये पुरस्कार ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स द्वारा हर साल दिए जाते हैं। यह अमेरिका के ऑस्कर पुरस्कार जैसा ही है, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस समेत कई पुरस्कार शामिल हैं। यह लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित होता है।
ऑस्कर
अब ऑस्कर में जाएगी 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
BAFTA में कैंपेन शुरू करने के बाद अब भंसाली ऑस्कर में भी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए कैंपेन की शुरुआत करना चाहते हैं।
डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को 95वें एकेडमी अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले जैसी श्रेणियों में जमा किया जाएगा।
बता दें कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को 72वें बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था। यहां भी फिल्म को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।
गंगूबाई काठियावाड़ी
फरवरी में रिलीज हुई थी आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज हुई थी।
फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है।
जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी की एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी को पर्दे पर उतारा है।
विजय राज, शांतनु महेश्वरी और सीमा पाहवा भी अहम किरदारों में नजर आए थे। गंगूबाई के किरदार में आलिया भट्ट की खूब तारीफ हुई थी।
पर्दे पर छाने के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा चुकी है।
संजय लीला भंसाली
रंगों और भव्यता के लिए जानी जाती हैं भंसाली की फिल्में
संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। उनकी फिल्में अपने रंगों और भव्यता के लिए जानी जाती हैं।
भंसाली बॉलीवुड में 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'गोलियों की रासलीला- रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
इन दिनों वह वेब सीरीज 'हीरा मंडी' पर काम कर रहे हैं।
उनकी फिल्म 'बैजू बावरा' की भी घोषणा हो चुकी है जिसमें आलिया और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे।