
'जिगरा' से आलिया भट्ट की नई झलकियां आईं सामने, जानिए कब आएगा ट्रेलर
क्या है खबर?
'हाईवे', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' को लेकर चर्चा में हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म आलिया के साथ अभिनेता वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
अब 'जिगरा' से आलिया की नई झलकियां सामने आ गई हैं, जिसमें उनका दमदार अवतार देखने को मिल रहा है।
जिगरा
11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
आलिया ने इंस्टाग्राम पर 'जिगरा' से अपनी झलकियां साझा की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दम है...सत्य में दम है।'
पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म का टीजर ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज होगा। फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चूका है।
यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
आलिया इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के साथ मिलकर कर रही हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान वासन बाला ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
"Dum hai...Satya mein dum hai!"👊🏻#Jigra Teaser Trailer out on Sept 8.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) September 6, 2024
In cinemas 11th October. pic.twitter.com/7oZsN2R9qX