
हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से सामने आई आलिया भट्ट की पहली झलक
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट पिछले काफी समय से अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
वह हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आएंगी।
अब निर्माताओं ने मंगलवार (18 जुलाई) को 'हार्ट ऑफ स्टोन' से आलिया का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर आलिया की पहली झलक साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आलिया भट्ट हमारे दिल और दिल को हैक करने आ रही हैं।'
फिल्म
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया के साथ हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट और अभिनेता जैमी डोर्नन दिखाई देंगे।
इसका प्रीमियर 11 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा।
चर्चा है कि आलिया की भूमिका फिल्म में बेहद दिलचस्प होने वाली है। वह इसमें जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। 'हार्ट ऑफ स्टोन' टॉम हार्पर के निर्देशन में बन रही है।
इसके अलावा आलिया जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Alia Bhatt is coming to hack our hearts and the Heart 👩💻
— Netflix India (@NetflixIndia) July 18, 2023
Heart of Stone arrives August 11, only on Netflix!#HeartOfStone pic.twitter.com/GDo0m94liy