
आलिया भट्ट अपने होम प्रोडक्शन की फिल्मों में नहीं करेंगी काम-रिपोर्ट
क्या है खबर?
यह तो सभी जानते हैं कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल दिया है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में यह घोषणा की थी।
अब इससे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे आलिया के प्रशंसक बेशक निराश हो जाएंगे। दरअसल, आलिया के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले जिन फिल्मों का निर्माण किया जाएगा, उनमें वह एक्टिंग नहीं करेंगी।
इस बारे में और क्या कुछ जानकारी मिली है, आइए जानते हैं।
रिपोर्ट
दूसरे कलाकारों को दिया जाएगा फिल्मों में काम करने का मौका
अमूमन कलाकार जब अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करते हैं तो उसके बैनर तले बनने वाली फिल्मों में एक्टिंग भी खुद ही करते हैं ताकि अपनी पसंद के मुताबिक काम कर सकें, लेकिन आलिया का ऐसा कोई प्लान नहीं है।
स्पॉटबॉय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आलिया के प्रोडक्शन हाउस के जरिए दूसरे कलाकारों को फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा।
बहुत कम संभावना है कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म में खुद एक्टिंग करें।
ऐलान
दो महीने पहले आलिया ने की थी प्रोडक्शन हाउस की घोषणा
आलिया ने दो महीने पहले ही मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया था।
इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर उन्होंने लिखा था, 'मुझे अपने प्रोडक्शन हाउस का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आइए आपको कहानियां सुनाते हैं। सुखद कहानियां। गर्मजोशी से भरी अनोखी कहानियां। असली कहानियां। शाश्वत कहानियां।'
बता दें कि आलिया के प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है।
जानकारी
बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां भी हैं प्रोडक्शन हाउस की मालकिन
आलिया के अलावा एक्टिंग में अपना लोहा मनवा चुकीं बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने प्रोडक्शन में अपना हाथ आजमाया है।
अनुष्का शर्मा अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' के बैनर तले 'बुलबुल' जैसी कई फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं।
वेब सीरीज 'आर्या' से धमाकेदार वापसी करने वाली सुष्मिता सेन भी 'तंत्र एंटरटेनमेंट' नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं।
प्रियंका चोपड़ा का पर्पल पेबल पिक्चर्स नाम का प्रोडक्शन हाउस है और दीपिका पादुकोण भी एक प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं आलिया
आलिया जल्द ही निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी।
उन्हें निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ देखा जाएगा, वहीं, फिल्म 'RRR' से वह साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं।
आलिया करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी एक अहम भूमिका निभाएंगी। वह शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'डार्लिंग्स' का भी हिस्सा हैं। इससे पहले दोनों 'डियर जिंदगी' में साथ काम कर चुके हैं।