'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नहीं होगा आलिया भट्ट का कोई डांस नंबर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की फिल्मों के गानों को जिस स्तर पर शूट किया जाता है, वैसा हिंदी सिनेमा के बहुत कम निर्देशक कर पाते हैं।
'देवदास' का गाना 'डोला रे डोला' हो या फिर 'बाजीराव मस्तानी' का 'पिंगा', उनकी फिल्मों के गाने शानदार रहे हैं।
चर्चा थी कि भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में दो डांस नंबर हैं और इन दोनों गानों पर आलिया भट्ट थिरकती दिखेंगी। अब यह खबर महज अफवाह साबित हुई है।
रिपोर्ट
आलिया नहीं, हुमा कुरैशी लगाएंगी अपने डांस का तड़का
स्पॉटबॉय के मुताबिक 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भंसाली की 'ब्लैक' की तरह बिना गाने वाली फिल्म तो नहीं होगी, लेकिन यह 'देवदास' और 'सांवरिया' जैसी म्यूजिकल फिल्म भी नहीं है।
भंसाली ने जो गाने फिल्म के लिए कंपोज किए हैं, वे फिल्म के बैकग्राउंड में बजाए जाएंगे। फिल्म में महज एक डांस नंबर होगा जिसमें अभिनेत्री हुमा कुरैशी ठुमके लगाती दिखेंगी।
आलिया फिल्म में एक खूंखार माफिया का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में उनके डांस की कोई गुंजाइश नहीं है।
निराशा
दर्शकों की उम्मीदों पर फिर गया पानी
कुछ समय पहले यह चर्चा थी कि इस फिल्म में आलिया एक नहीं बल्कि दो गानों पर अपने डांस का जलवा बिखेरती दिखेंगी। उन्हें पर्दे पर डांस करते देखने के लिए दर्शक उतावले हो रहे थे।
कहा जा रहा था कि फिल्म में एक टिपिकल भंसाली नंबर होगा और दूसरे को बड़े स्तर पर 200 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर्स के साथ शूट किया जाएगा।
इस गाने को कमाठीपुरा के डुप्लीकेट सेट पर शूट करने की खबर भी सामने आई थी।
जानकारी
30 जुलाई को पर्दे पर आएगी 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अब तक दर्शकों के बीच आ चुकी होती, लेकिन कोविड की वजह से इसकी रिलीज में देरी हुई है। अब यह 30 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी।
इस फिल्म में गंगूबाई का किरदार आलिया भट्ट निभा रही हैं। पोस्टर के साथ-साथ फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने बेहद सराहा है।
इस फिल्म में अभिनेता शांतनु माहेश्वरी ने आलिया के पति का किरदार निभाया है। अजय देवगन और इमरान हाशमी फिल्म में मेहमान भूमिका निभाने वाले हैं।
परिचय
जानिए कौन थीं गंगूबाई
लेखक एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के मुताबिक गंगूबाई गुजरात की रहने वाली थीं। वह एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं।
गंगूबाई को उनके पिता के अकाउंटटेंट से प्यार हो गया था। उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी की और भागकर मुंबई आ गईं। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था।
गंगूबाई के पति ने धोखा देकर महज 500 रुपये में उन्हें कोठे पर बेच दिया था।
वर्कफ्रंट
ये हैं आलिया की आने वाली फिल्में
आलिया आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
उन्हें निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ देखा जाएगा, वहीं फिल्म 'RRR' से वह साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं।
आलिया करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी एक अहम भूमिका निभाएंगी।
वह शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'डार्लिंग्स' का भी हिस्सा हैं। इससे पहले दोनों 'डियर जिंदगी' में साथ काम कर चुके हैं।