आलिया भट्ट अस्पताल में हुई थीं भर्ती, सह-अभिनेत्री ने थकान को बताया वजह
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के पास इस समय कई फिल्में हैं। वहीं, उन पर अपने सभी प्रोजेक्ट्स वक्त पर खत्म करने का भी काफी प्रेशर बना हुआ है। अब इस बिजी शेड्यूल के चलते आलिया की तबीयत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
हालांकि, कुछ ही घंटों के बाद आलिया को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। अब आलिया बिल्कुल ठीक हैं और बीते सोमवार से उन्होंने दोबारा काम भी शुरू कर दिया है।
शूटिंग
अगले ही दिन आलिया ने शुरू कर दी शूटिंग
दरअसल, आलिया भट्ट इन दिनों संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावड़ी' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इसी के सेट पर 17 जनवरी को उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आलिया को सर HN रिलायंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
उनके बेहतर महसूस करने के बाद डॉक्टर्स ने आलिया को उसी दिन छुट्टी दे दी और उन्होंने 18 जनवरी की सुबह फिर से सेट पर लौटकर शूटिंग शुरू कर दी।
थकान का कारण
आलिया की थकान को लेकर बोली सीमा पहावा
आलिया के साथ फिल्म में काम कर रही अभिनेत्री सीमा पाहवा ने TOI को बताया, "उस दिन मैं सेट पर नहीं थी। मुझे लगता है वह फिल्म के अलावा दूसरी चीजों से भी थकी हुई हो सकती है। क्योंकि संजय लीला भंसाली वह शख्स नहीं हैं जो बहुत काम करवाते हो।"
सीमा ने आगे कहा, "भंसाली को पता है कि उन्हें क्या चाहिए। वह बहुत स्पष्ट हैं और मुश्किल से एक दिन में एक ही सीन शूट करते हैं।"
कहानी
सच्ची कहानी पर आधारित है 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
गौरतलब है कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया को एक कोठे की मालकिन का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। पिछले दिनों लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी।
यह फिल्म हुसैन जैदी द्वारा लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी में रहने वाली एक लड़की गंगा हरजीवनदास की पूरी जिंदगी उतारी है, जिसमें कई झकझोर देने वाले हादसे हुए हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में भी व्यस्त चल रही हैं आलिया
आलिया की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट रिलीज की कतार में हैं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा आलिया लंबे वक्त से अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्हें रणबीर कपूर के साथ रोमांस करते देखा जाएगा।
इसके बाद वह दक्षिण भारतीय फिल्म 'RRR' में भी नजर आने वाली हैं।
उन्हें करण जौहर के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' भी देखा जाएगा।