
आलिया भट्ट के इस बैग ने खींचा सबका ध्यान, कीमत 9.60 लाख रुपये से भी ज्यादा
क्या है खबर?
आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था, जहां वह बेहद साधारण लुक में दिखाई दीं। वह एक कार्यक्रम के लिए लंदन के लिए रवाना हो चुकी हैं।
इस दौरान आलिया के स्टाइलिश बैग ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैग की कीमत 9.63 लाख रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Global Brand embassador of Gucci Alia Bhatt off to London to attend Gucci cruise 2024 in the launch of thier new summer collection on 13th may..
— A Vaishnavi (@AVaishnavi3) May 12, 2024
Can't wait to see her💖#AliaBhatt pic.twitter.com/BflKR4d2uK
आलिया
आलिया कई बेहतरीन फिल्मों से करेंगी मनोरंजन
आलिया के खाते में वासन बाला के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जिगरा' है, जिसमें वह अभिनेता वेदांग रैना के साथ दिखाई देंगी।
यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
आलिया की झोली में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है। प्रेम त्रिकोण पर आधारित इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे।
यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी