Page Loader
आलिया भट्ट के स्टाइलिश बैग पर टिकीं नजरें, कीमत 2 लाख रुपये से अधिक 
इतना महंगा बैग लिए दिखीं आलिया भट्ट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

आलिया भट्ट के स्टाइलिश बैग पर टिकीं नजरें, कीमत 2 लाख रुपये से अधिक 

Mar 28, 2024
12:10 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री को गुरुवार को मुंबई के हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान आलिया के काले रंग के स्टाइलिश बैग ने हर किसी का ध्यान खींचा। अभिनेत्री के प्रशंसकों को बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया के इस बैग की कीमत 2.07 लाख रुपये है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

आलिया

आलिया कई बेहतरीन फिल्मों से करेंगी मनोरंजन

आलिया के खाते में वासन बाला के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जिगरा' है, जिसमें वह अभिनेता वेदांग रैना के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। आलिया की झोली में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है। प्रेम त्रिकोण पर आधारित इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे। यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।