आलिया भट्ट की 'जिगरा' का टीजर जारी, अभिनेत्री ने साझा किया नया पोस्टर
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट को पिछली बार फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इसके जरिए उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अब आलिया फिल्म 'जिगरा' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान वासन बाला ने संभाली है।
अब निर्माताओं ने 'जिगरा' का दमदार टीजर जारी कर दिया है, वहीं आलिया ने भी एक पोस्टर साझा किया है।
जिगरा
11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
टीजर में एक लड़का और लड़की एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इसमें आलिया कहती हैं, "तुझे मैं कुछ भी होने नहीं दूंगी, कभी भी।"
'जिगरा' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म में आलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं। वह करण जौहर के साथ फिल्म का निर्माण कर रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
“Tujhe mein kuch bhi hone nahi dungi, kabhi bhi…”
— Dharma Productions (@DharmaMovies) September 4, 2024
Stay tuned!#Jigra in cinemas 11th October. pic.twitter.com/sJJwkkOAo2
ट्विटर पोस्ट
आलिया ने साझा किया पोस्टर
"Tu mere protection mein hai"#Jigra in cinemas 11th October.#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShaheenBhatt @somenmishra0 #VedangRaina @Vasan_Bala @MARIJKEdeSOUZA @grishah #DebashishIrengbam @Viacom18Studios @DharmaMovies @EternalSunProd @saregamaglobal pic.twitter.com/l1hT9cRynZ
— Alia Bhatt (@aliaa08) September 5, 2024