बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' का खेल खत्म, अब सिनेमाघरों में टिकना मुश्किल
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई थी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म की दैनिक कमाई चंद दिनों में लाखों में सिमट गई है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का खेल खत्म हो गया है। फिल्म के लिए सिनेमाघरों में टिकना मुश्किल है। अब फिल्म की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो बेहद निराशाजनक हैं।
'जिगरा' ने 13वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जिगरा' ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.85 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म के निर्देशन की कमान वासन बाला ने संभाली है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। आलिया भी फिल्म की सह-निर्माता हैं। 'जिगरा' का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और यह अपनी लागत का आधा पैसा भी नहीं कमा सकी है।
अब फिल्म 'अल्फा' में दिखाई देंगी आलिया
'जिगरा' की असफलता के बाद अब आलिया फिल्म 'अल्फा' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया के साथ शरवरी वाघ भी दिखाई देंगी। 'अल्फा' अगले साल क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शिव रवैल ने संभाली है। शिव ने धनुष अभिनीत 'द रेलवे मेन' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चालू है।