Page Loader
आलिया भट्ट की 'अल्फा' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 
आलिया भट्ट की 'अल्फा' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

आलिया भट्ट की 'अल्फा' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म 

Oct 04, 2024
11:56 am

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म आलिया के साथ वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दिनों आलिया इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इसके अलावा आलिया वर्तमान में अपनी आने वाली फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग भी कर रही हैं। अब इस फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।

अल्फा

शरवरी वाघ भी हैं फिल्म का हिस्सा

'अल्फा' अगले साल क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आलिया ने एक पोस्टर साझा कर इस खबर पर मुहर लगाई है। इस फिल्म में शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शिव रवैल ने संभाली है। शिव ने धनुष अभिनीत 'द रेलवे मेन' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर