बॉक्स ऑफिस: आलिया भट्ट की 'जिगरा' ने 10वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये, जानिए कुल कारोबार
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' को 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। हर गुजरते दिन के साथ इस फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है। हालांकि, अब वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में मामूली बढ़त देखने को मिली है। अब 'जिगरा' की कमाई के 10वें दिन का आंकड़े सामने आ गए हैं।
'जिगरा' ने 10वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जिगरा' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.30 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में आलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं। उन्होंने जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म के निर्देशन की कमान वासन बाला ने संभाली है।
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से हो रहा 'जिगरा' का सामना
'जिगरा' में आलिया ने वेदांग की बड़ी बहन का किरदार निभाया है, जो अपने भाई को हर मुसीबत से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। बॉक्स ऑफिस पर 'जिगरा' का सामना राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से हो रहा है। इसके अलावा जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'देवरा' भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।