
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की स्पाई यूनिवर्स फिल्म को मिला नाम, शूटिंग शुरू
क्या है खबर?
'पठान' और 'टाइगर 3' के साथ अपने YRF स्पाई यूनिवर्स को और बड़ा करने वाले आदित्य चोपड़ा ने पिछले साल पहली महिला प्रधान स्पाई फिल्म का ऐलान किया था।
फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ था, उसी दिन से दर्शकों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
अब आलिया और शरवरी की इस फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है।
अल्फा
फिल्म की शूटिंग शुरू
आलिया और शरवरी की फिल्म का नाम 'अल्फा' रखा गया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान शिव रवैल ने संभाली है। शिव ने धनुष अभिनीत 'द रेलवे मेन' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।
शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' और 'टाइगर 3' के बाद यूनिवर्स में अगली फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत 'वॉर 2' होगी।
इसके बाद आलिया और शरवरी की फिल्म होगी। यह यूनिवर्स की सातवीं फिल्म होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The #ALPHA girls are here. pic.twitter.com/shxaYG2h2S
— Yash Raj Films (@yrf) July 5, 2024
जानकारी
2012 में हुई थी स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत
YRF स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'एक था टाइगर' के साथ हुई थी। इसके बाद 'टाइगर जिंदा' (2017), 'वॉर' (2018), 'पठान' (2023) और 'टाइगर 3' (2023) रिलीज हुई थी। सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया।