जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीते अरशद नदीम को अली जफर इनाम में देंगे लाखों रुपये
पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशन नदीम ने बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। जैवलिन थ्रो मुकाबले में नदीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत के नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर भाला फेंका था। यह एक ओलंपिक रिकॉर्ड है। लोग उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं। अब इस बीच पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जफर ने उन्हें लाखों रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
अली जफर ने साझा किया वीडियो
अली ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नदीम का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह भाला फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। अली ने अपना उत्साह साझा करते हुए बताया कि वह इनाम के रूप में नदीम को 10 लाख रुपये देंगे। अली ने लिखा, 'अरशद नदीम ने 92.97 से रिकॉर्ड तोड़ा और पाकिस्तान के लिए गोल्ड जीता। मैं अली फाउंडेशन के जरिए उन्हें 10 लाख रुपये के इनाम से सम्मानित करूंगा।'