फिल्म 'कुत्ते' में अर्जुन और तब्बू के साथ दिखेंगे अली फजल
विशाल भारद्वाज बॉलीवुड के महान निर्देशक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्मों की सौगात दी है। एक दिन पहले ही उन्होंने अपनी नई फिल्म 'कुत्ते' की घोषणा की है। इस फिल्म से विशाल के बेटे आसमान निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे। वहीं, फिल्म में अर्जुन कपूर और तब्बू भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। अब जानकारी सामने आ रही है कि विशाल की इस फिल्म से अली फजल भी जुड़ गए हैं।
पहली बार साथ काम करेंगे अली और विशाल
पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विशाल की आगामी फिल्म 'कुत्ते' में अभिनेता अली भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए विशाल ने अली को साइन कर लिया है। एक सूत्र ने कहा, "विशाल आने वाले दिनों में एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन करेंगे और इसके लिए उन्होंने अली को साइन किया है। यह पहली बार है, जब विशाल और अली एक साथ काम करेंगे।"
प्री-प्रोडक्शन और कास्टिंग का काम है जारी
सूत्र ने बताया कि अली और विशाल एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन और कास्टिंग का काम चल रहा है। विशाल ने इससे पहले आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'पटाखा' का निर्देशन किया था। इस फिल्म में राधिका मदान, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म 'कुत्ते' का संगीत विशाल देंगे, जबकि गीत गुलजार ने लिखे हैं।
साल के अंत तक शुरू होगी शूटिंग
सूत्र की मानें तो इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स, विशाल भारद्वाज फिल्म्स और टी-सीरीज मिलकर कर रहे हैं। फिल्म में अर्जुन और तब्बू के अलावा कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज शामिल हैं। विशाल के बेटे आसमान अपने पिता की '7 खून माफ', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'पटाखा' जैसी फिल्मों के सहायक निर्देशक रह चुके हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अली
अली को पिछले साल 'मिर्जापुर 2' में देखा गया था। इसके बाद हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की 'रे' में दिखे हैं। वह ब्रिटिश अमेरिकी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा 'फुकरे 3' भू उनके खाते से जुड़ी हुई है। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्म में अली के साथ ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट को भी देखा जाएगा।