
अली फजल ने पुण्यतिथि पर किया मां को याद, अनदेखी तस्वीरें साझा कर लिखा भावुक नोट
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अली फजल की मां की 17 जून को चौथी पुण्यतिथि थी।
अब पुण्यतिथि के तीन दिन बाद अभिनेता ने अपनी मां को याद करते हुए पुरानी यादों का पिटारा खोला है।
अली ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी मां की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की है।
एक तस्वीर में अली अपनी मां की गोद में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ अली ने भावुक कर देने वाला लंबा-चौड़ा नोट साझा किया है।
नोट
मैं आज आपको धन्यवाद देता हूं- अली
अली ने लिखा, 'मैं आपको हर रोज खो देता हूं। मैं आज आपको धन्यवाद देता हूं। हर चीज के लिए। एक खूबसूरत पत्नी मिली, जिसके साथ मैं घर जैसा महसूस करता हूं। मैं आपको अपने पास महसूस करता हूं। कभी-कभी आप मुझे परेशान करते हो। आज एक अच्छा दिन है। मैं आपकी पुण्यतिथि पर कुछ पोस्ट नहीं करना चाहता था। इसलिए आज कर रहा हूं। मिलते हैं।'
अली जल्द वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#AliFazal pens emotional note as he thanks his mom on her death anniversary pic.twitter.com/GH3H8NMyQE
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) June 20, 2024