LOADING...
'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें वेब सीरीज 
'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें वेब सीरीज 

Jun 20, 2024
02:41 pm

क्या है खबर?

अमेजन प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। हाल ही में निर्माताओं ने सीरीज का टीजर रिलीज किया था, जिसे देख दशकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। अब 'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें पंकज त्रिपाठी और अली फजल समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।

मिर्जापुर 3

5 जुलाई को रिलीज होगी सीरीज

'मिर्जापुर 3' में विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी के अलावा रसिका दुग्गल, विवान सिंह और ईशा तलवार जैसे कलाकार अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे। इस सीरीज का प्रीमियर 5 जुलाई, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने वाला है। OTT प्लेटफॉर्म ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'विरासत छीन ली गई है, पर दहशत कायम है।' इस सीरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था, वहीं इसका दूसरा भाग 2020 में आया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट